पटना : पटना साहिब से नामांकन करने के बाद भाजपा नेता और केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक सभा को सम्बोधित किया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं इस बार जीत जाऊंगा। पटना के लोगों से उन्होंने कहा कि इस बार ऐसा मतदान कीजिए कि पटना का नाम टॉप 10 में आए। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद मैं कभी नहीं कहूंगा कि मैं चुनाव जीता हूं, बल्कि ये कहूंगा कि ये पटना साहिब के लोगों की जीत है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में सुशील कुमार मोदी और नंद किशोर यादव गंगा पर पुल बनवा रहे हैं तो हमने दिल्ली से पटना में मेट्रो चलवा दिया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज पटना में टीसीएस जैसी कंपनियां आ रही हैं। बड़े-बड़े इंक्यूबेशन सेंटर खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने नीट पटना में पढ़ाई के नए कोर्स शुरू करवाए हैं। आगे रविशंकर प्रसाद ने शत्रुघ्न सिन्हा का नाम न लेते हुए कहा कि मैं वर्तमान सांसद का कभी भी नाम नहीं लूंगा। 22 वर्षो तक भाजपा में सम्मान पाकर आज वो नई पार्टी में चले गए। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद अनेकों वर्षों तक राष्ट्रपति रहने के बाद सदाकत आश्रम में रहे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने फण्ड से उसकी मरम्मत करवाई। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस ने राजेन्द्र प्रसाद के लिए क्या किया। मैं इस सवाल को जरूर उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण को कांग्रेस ने भारत रत्न क्यों नहीं दिया। जब भाजपा की सरकार बनी तब हमने जय प्रकाश नारायण को भारत रत्न दिया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रामधारी सिंह दिनकर का सम्मान क्यों नहीं किया गया। 1962 के बाद उन्होंने नेहरू से सवाल करना शुरू कर दिया था, इसलिए उन्हें सम्मान नहीं दिया गया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस किस मुँह से वोट मांगेगी।
मधुकर योगेश
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity