जगह—जगह काले झंडे दिखाने पर भड़के कन्हैया, गुंडई पर उतरे समर्थक

0

बेगूसराय : बेगूसराय में आज सीपीआई कैंडिडेट के साथ चल रहे उनके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया और जगह—जगह कन्हैया कुमार का विरोध करने वालों पर हमला किया। इस दौरान कन्हैया समर्थकों ने मीडिया वालों से भी बदसलूकी और धक्का—मुक्की की। वीडियो बना रहे पत्रकारों को कन्हैया ने अपने पास बुलाया और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश भी की।
जानकारी के अनुसार आज धुआंधार प्रचार अभियान में जुटे कन्हैया को जगह-जगह लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को बखरी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे कन्हैया को युवकों ने काले झंडे दिखाये तथा देशद्रोही वापस जाओ के नारे लगाए। इससे कन्हैया के समर्थक काफी उग्र हो गए तथा दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ। मारपीट में पांच लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि कन्हैया रोड शो के माध्यम से जनसंपर्क करते हुए कोरैय से गुजर रहे थे तभी पेट्रोल पंप से आगे बढ़ते ही कुछ युवकों ने काले झंडे दिखाकर देशद्रोही वापस जाओ की नारेबाजी शुरू कर दी। इससे कन्हैया के समर्थक काफी उग्र हो गए तथा दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इसके बाद काले झंडे दिखाने वाले घर में घुस गए लेकिन पास में खड़े पांच लोग पिट गए। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को शांत किया तथा कन्हैया के काफिले को आगे बढ़ा दिया गया। सूचना मिलते ही पहुंची गढ़पुरा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

निरंजन सिन्हा

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here