Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

21 अप्रैल : नवादा की प्रमुख खबरें

दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट

नवादा : नवादा के हिसुआ में स्कूली छात्रों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते उग्र रुप धारण कर लिया और दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहीं दोनों गुटों के बच्चे दो अलग गांव के होने के कारण गांव के बीच भी तनाव पैदा हो गया। वहीं एक पक्ष के लोग थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। बाद में किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया है। फिलहाल दोनों गांवों के बीच तनाव व्याप्त है। पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित इंटर हाई स्कूल में नवीं का नामांकन फार्म लेने के समय बलियारी और तरौनी गांव के बच्चे आपस में उलझ गये और दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। वहीं कुछ देर बाद तरौनी गांव के कुछ लोगों ने बलियारी गांव के एक बच्चे राजू कुमार को हिसुआ बाजार में बुरी तरह से पीटकर अधमरा कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायल बच्चे को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में रोशन कुमार नामक एक लड़के को हिरासत में ले लिया। रोशन को हिरासत में लेने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण छुड़ाने के लिए थाना का घेराव किया और जमकर हंगामा किया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि थाना के द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि दो युवकों के बीच आपसी लड़ाई को लेकर आपस में लोग भीड़ गए। एक युवक को बुरी तरह से पीटा गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया हैं।मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

रहस्यमय परिस्थितियों में युवक की मौत

नवादा : उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव में एक युवक की जहर से संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात्रि मधुरापुर निवासी स्वर्गीय बैजनाथ यादव की लगभग 30 वर्षीय पुत्र कपिल यादव की मौत जहरपान से हो गयी।
घटना की सूचना के बाद रविवार की सुबह पुलिस ने मृतक के घर से लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि जहर किस परिस्थिति में युवक ने खायी या उसे एक साजिश के तहत खिलाकर मारा गया।इस पर अभी रहस्य बरकरार है।
वहीं मृत युवक के परिजनों ने गांव के ही नवल यादव,रामोतार यादव एवं केवल यादव पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक दो माह के बाद शनिवार को अपना घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में ही एक साजिश के तहत जहर देकर उसकी हत्या कर दी गयी।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है। घटना की लिखित सूचना अभी तक दर्ज नहीं कराई गई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

कौआकोल में दो शराबी भेजे गए जेल

नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पाली गांव में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटकी गुलनी निवासी विक्रान्त कुमार एवं इमरान आलम शनिवार की देर शाम शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना के आलोक में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों शराबियों को हिरासत में लेकर कौआकोल थाना ले आई। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच उपरांत शराब पीने की पुष्टि के बाद दोनों शराबियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दो माह से हिसुआ बस पड़ाव का सुलभ शौचालय बंद

नवादा : हिसुआ के वार्ड नम्बर 7 में विश्वशांति चौक के पास स्थित बस पड़ाव पर नगर पंचायत द्वारा 8 लाख 79 हजार 9 सौ रुपए की लागत से बना सुलभ शौचालय रख-रखाव और अनदेखी के कारण विगत दो माह से बंद है। इस कारण पर्यटकों एवं विदेशी सैलानियों क़ो काफी परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि यहाँ से बौद्धमठ राजगीर एवं बोधगया के अलावे दूसरे राज्य झारखंड और बंगाल के लिए छोटी—बड़ी दर्जनों बसें खुलती हैं। वैसे तो एक पुराना शौचालय यहाँ पहले से था जिसे पूर्व में ही बंद कर दिया गया। शौचालय नहीं होने से यात्रियों क़ो काफी असुविधा हो रही है। अतिव्यस्त एनएच 82 स्थित इस बस पड़ाव पर यात्रियों की भीड़ क़ो देखते हुए कम्पाउण्ड में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग पाँच-पाँच सीट का शौचालय और एक-एक स्नानघर बनाया गया था। इसमें नगर पंचायत की राशि से महिलाओं के लिए बने शौचालय में कुल चार लाख पैंतालिस हजार चार सौ और पुरुष के लिए कुल चार लाख चौतीस हजार पाँच सौ रुपए खर्च किए गए थे। इतना खर्च के बावजूद इसका लाभ आम जनता क़ो नहीं मिल पा रहा है। शौचालय बंद होने से खास कर महिलाओं और विदेशी पर्यटकों क़ो सरेआम शर्मसार होना पड़ रहा है। लोग खुले में शौच के लिए जाने क़ो विवश हैं।

शौचालय के पीछे निर्माण से हो रही परेशानी

इस संबंध में हिसुआ नगर पंचायत अध्यक्षा कुंती देवी ने कहा कि सुलभ शौचालय के पीछे दीवार से सटाकर बनाए जाने वाले भवन के कारण परेशानी उत्पन्न हो गया है। नाली के पानी का निकास बंद है जिस कारण शौचालय क़ो बंद करना पड़ा है। उन्होंने कहा इस बावत स्थानीय थाना क़ो भी सूचना किया गया है तब भवन निर्माण पर रोक लगा था। इतना सब होने के बावजूद वे रातो रात दबंगई दिखाते हुए भवन निर्माण कर लिया। अब जबतक इसका कोई ठोस निर्णय नहीं होता है तबतक इसे मजबूरन बंद ही रखना पड़ेगा।

ठंडे बस्ते में पड़ी नगर पंचायत हिसुआ की जल-नल योजना

नवादा : नगर पंचायत हिसुआ में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सात निश्चय योजना अन्तर्गत प्रत्येक वार्डों में जल-नल योजना का शुभारंभ तो किया गया परंतु एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद बार्ड नंबर 16 और 17 के अलावे अन्य वार्ड में अबतक जल-नल योजना शुरू नहीं हुई है। कहीं बोरिंग कार्य तक पूरा नहीं हुआ जिस कारण नगरवासियों को इस साल भी भीषण गर्मी में पसीने छूटने वाला है ।
तमाम वार्डो में किए गए बोरिंग से पानी निकलना तो दूर कब पानी निकलेगा या नहीं निकलेगा यह भी परेशानी का सबब बना है। क्योंकि बोरिंग कार्य पुरा करने से पहले पहाड़ काटना होगा । पूरे वार्ड क्षेत्र में हर गलियों में पाईप बिछाकर घरों तक कनेक्शन करने की विगत वर्ष का यह योजना इस वर्ष भी गर्मी प्रयास करते और सोचते निकल जाएगा । ऐसी परिस्थिति में वार्ड के लोगों को जल समस्या से निजात दिलाने का दावा व योजना पर और स्थानीय जनप्रतिनीधि के तमाम वादे जुमले साबित होगा । गौरतलब हो कि सरकार का मंशा हर घर नल-जल पहुंचाने की योजना अधूरी रह जाएगी । सरकार ने अपनी इच्छा जताते हुए सभी घरों को पेयजल मुहैया कराने का संकल्प लिया था परंतु जितने भी इस योजना को पुरा करने वाले टेंडरधारी हैं किसी ने भी अभी तक अपना काम पूरा नहीं किया।
बता दें कि किसी-किसी वार्ड में तो अभी तक बोरिंग का काम चालू भी नहीं हुआ । दबे जुबान से कई वार्ड पार्षद यह भी कहते हैं कि इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि एक ही लाइसेंसधारी हिसुआ नगर समेत जिले में 10 से 15 काम उठा लिया उनकी व्यस्तता और कर्मी की कमी के कारण काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के लोग पीने की पानी के लिए अभी भी तरस रहे हैं। कई वार्ड ऐसे हैं जहां पेयजल की घोर समस्या है। सभी जगह चापाकल भी खराब पड़ा हुआ है। इन सारी परेशानियों का खामियाजा जनता को ही भुगतना पड़ता है। लालफीताशाही का खामियाजा वार्ड नम्बर 9 में भी देखने को मिल रहा जहां एक वर्ष पहले बोरिंग का काम शुरू हुआ था जिसे अबतक पूरा नहीं किया गया।

क्या कहते हैं अधिकारी

बोरिंग करते वक्त समस्या यह आ रही है कि सभी वार्डो में पहाड़ निकल जा रहा है । पांच हार्स पावर के मोटर चलाने के लिए चार सौ फिट तक बोरिंग करना है और नब्बे या सौ फिट पर हीं पहाड़ निकल जा रहा है। ऐस्टीमेट में पत्थर काटने की मशीन की चर्चा नहीं है जिस कारण देरी हो रही है। हालांकि विभाग को लिखित शिकायत भेजी गयी है। जल्द ही मशीन लाकर कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
मनीष कुमार,कार्यपालक पदाधिकरी नगर पंचायत,हिसुआ ।

पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पति को पीटा

नवादा : नवादा के रोह प्रखंड के बेनीपुर गांव में खेत मे काम कर रही एक महिला के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ की तथा इस दौरान महिला के पति द्वारा विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके उपरांत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गयी एवं घायल पुरूष को सदर अस्पताल नवादा में इलाज के लिए भेजा गया। इलाज उपरांत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।