Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

जनाक्रोश रैली में हार्दिक पटेल की गाल पर ‘जनता आक्रोश’

नयी दिल्ली : पाटिदारों का नेता होने का दावा करने वाले और हाल में कांग्रेस में शामिल हुए हार्दिक पटेल को आज गुजरात के सुरेंद्रनगर में आयोजित जनआक्रोश रैली के दौरान एक शख्स के आक्रोश का साक्षात सामना करना पड़ा। जब हार्दिक सभा में बोल रहे थे, इसी दौरान उन्हें इस शख्स ने थप्पड़ जड़ दिया। हार्दिक की पिटाई करने वाले शख्स का नाम तरुण गज्जर है जो मेहसाणा जिले का रहने वाला है।

हार्दिक पटेल को तमाचा मारने वाल तरुण गज्जर ने कहा कि जब पाटीदार आंदोलन चल रहा था, उस वक्त मेरी पत्नी गर्भवती थी और उसका इलाज चल रहा था। उस दौरान मुझे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तभी मैंने तय कर लिया कि इस आदमी की जरूर पिटाई करूंगा। बस मैंने भी उसी अंदाज में हार्दिक को प​रेशानियों से दो—चार करवाया है।

थप्पड़ मारने वाला शख्स हार्दिक पटेल द्वारा बार-बार गुजरात बंद कराने से नाराज था। उसने बताया कि फिर जब अहमदाबाद में इसकी रैली हुई, मैं अपने बच्‍चे के लिए दवा का इंतजाम करने गया था। लेकिन सबकुछ बंद था। हार्दिक पटेल सड़कें बंद करवा देता है। वह जब चाहे गुजरात बंद करवा देता है। क्‍या है वह? क्या गुजरात का हिटलर है? यह सारा वाकया एक वीडियो में कैद हो गया है जिसमें दिख रहा है कि हार्दिक सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक शख्स अचानक मंच पर आया और हार्दिक को जोर से थप्पड़ मार बैठा।