Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

14 अप्रैल : सारण के प्रमुख समाचार

आंबेडकर जयंती पर निकली भव्य रैली

सारण : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 128 वी जयंती के मौके पर आज छपरा बस स्टैंड के समीप आंबेडकर छात्रावास से एक रैली निकाली गई। यह रैली नगरपालिका चौक, मौना चौक, गांधी चौक, कटहरी बाग, साहेबगंज थाना चौक होते हुए हॉस्पिटल चौक, आंबेडकर भवन तक जाकर समाप्त हुई। इस शोभायात्रा में घोड़ों के साथ जुलूस भी निकाला गया। इसमें हजारो के संख्या मे नौजवानों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा अंबेडकर तेरा नाम रहेगा’ नारा लगाते हुए भ्रमण किया। रैली में शामिल लोग बैंड बाजे की धुन पर झुमते दिखे।

गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज

सारण : छपरा जिलांतर्गत गड़खा थाना क्षेत्र के टहलटोला के जई लाल राय के पुत्र दुर्गा राय पिछले कई दिनों से गायब है। काफी खोजबीन पर कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने गड़खा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इस सम्बंध में दुर्गा राय के पुत्र रणधीर कुमार ने प्राथमिक में कहा कि मेरे पिता 7 अप्रैल को गंगा स्नान करने चिरांद गए। परन्तु नहीं लौटे। थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच मे जुटी है।

एके—47 के साथ सेना से फरार कुख्यात फौजी की दियारा में हत्या

सारण : छपरा जिलांतर्गत रिवीलगंज थाना क्षेत्र में सारण और भोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित दियारा इलाके में कुख्यात अपराधी शंकर सिंह फौजी की हत्या कुदाल से काट कर कर देने की खबर मिली है। बताया जाता है कि शंकर सिंह फौजी सेना का जवान था जो एके—47 राइफल के साथ फरार था। उसकी तलाश पुलिस कर रही थी। वहीं सेना से भागने के बाद सारण, पटना तथा भोजपुर के दियारा इलाकों में मछुआरों व बालू तथा नाव कारोबारियों से वसूली किया करता था। यह भी बताया जाता है कि फौजी ने अपना गिरोह भी बना लिया था। उसकी हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परमहंस दयाल जी की मनाई गयी जयंती

सारण : छपरा शहर के दहियावां स्थित ब्राह्मण टोली परमहंस दयाल जी आश्रम में आज उनकी 174 वीं जयंती दलदली बाजार स्थित नारायण पैलेस में मनायी गयी। 2 दिन तक चलने वाले इस समारोह में दहियावां से भगवान श्री राम तथा परमहंस दयाल जी महाराज की एक शोभायात्रा निकाली गई जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नारायण पैलेस पहुंची। वहां कई सत्रों में भजन कीर्तन तथा दयाल जी महाराज के जीवन चरित्र की चर्चा की गयी। वहीं इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से जिसमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, बिहार जैसे कई राज्यों के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

लावारिस बैग से 40 बोतल दारू बरामद

सारण : राजकीय रेल पुलिस छपरा ने गोरखपुर—छपरा पैसेंजर ट्रेन से एकमा स्टेशन के पास जांच के दरमियान एक लावारिस स्थिति में पड़े बैग से 40 बोतल देशी शराब बरामद किया। आसपास के यात्रियों से पूछे जाने के बाद शराब को जप्त कर लिया गया। इसकी जानकारी जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने दी।

मांझी में 33 फर्जी लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी

सारण : छपरा जिलांतर्गत माझी प्रखंड के गोबरी पंचायत में गलत तरीके से सामाजिक सुरक्षा पेंशन व विकलांगता का फर्जी कागजात देकर लाभ उठाने का मामला सामने आया है। ऐसे फर्जी 33 लाभुकों के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई। बीडीओ ने बताया कि मामले की जांच अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा किए जाने के बाद यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें दिनेश सिंह, उर्मिला देवी, धीरज राय, संतोष गिरी, निर्मला देवी, महेश्वर सिंह, गीता देवी, लक्ष्मीना देवी, केशव सिंह, विद्यावती देवी, अशोक कुमार सिंह, शक्ल देव सिंह, शिव कुमारी देवी, राम मिलन सिंह सहित 33 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बालक की मौत

सारण : छपरा जिलांतर्गत डोरीगंज थाना क्षेत्र के गढखा चिराग रोड में लोदीपुर चिरांद निवासी अमर कुमार राय के 4 वर्षीय पुत्र सान्या कुमार की स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं घटना के बाद लोगों ने चालक को जमकर पीटा तथा पुलिस को सौंप दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम भी कर दिया जिसको सदर बीडीओ तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मध्यस्था के बाद मामला शांत हुआ।

सदर अस्पताल में मरीज को किया रक्तदान

सारण : स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा द्वारा लगातार रक्तदान जैसे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर टाड़ी पर के युवा प्रिंस सिंह ने सदर अस्पताल में भर्ती एक जरूरतमंद मरीज को लियो क्लब के बैनर तले रक्तदान किया । उक्त मौके पर मौजूद लियो सचिव विकास कुमार ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्रतिमाह लगभग तीन या चार रक्तदान लियो सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है परंतु यह बहुत हीं खुशी की बात है कि लियो क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों से प्रेरित हो कर अन्य युवा भी स्वंय रक्तदान करने हेतू आगे आ रहें हैं जो कि समाजहित हेतू एक बहुत हीं बेहतर संदेश है तथा साथ हीं समाज के सभी वर्ग के लोग खास कर सभी युवाओं से मैं अपील करता हूँ कि जो भी जरूरतमंद मरीज हों आप मानव हित हेतू आगे आकर रक्तदान करें एवं यह मानव कल्याण हेतू सबसे बड़ा सेवा धर्म है । उन्होनें यह भी जानकारी दी कि लियो क्लब के सदस्यों ने पिछ्ले छ: महिनों में कई मरीजों को लगभग 40 युनिट से ऊपर रक्तदान कर चुके हैं । इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, सचिव लियो विकास, लियो अनुरंजन कुमार, लियो प्रकाश कुमार, लियो पिन्टू गुप्ता एवं रक्तदाता प्रिंस सिंह मौजूद थे । उक्त जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी ।

कमिश्नर, डीएम ने आंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

सारण : संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 128 वी जयंती आज छपरा के आंबेडकर स्मृति भवन हॉस्पिटल चौक प्रांगण में मनायी गयी जहां प्रमंडलीय कमिश्नर लोकेश कुमार सिंह और जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अधिकारियों ने वहां दीप प्रज्वलन किया। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी तथा अंबेडकर स्मृति समिति के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

युवा राजद उपाध्यक्ष ने चंद्रिका राय के लिए मांगा वोट

सारण : युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने आज छपरा 118 विधानसभा के जलालपुर मुस्लिम बस्ती मे बैठक करते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज संविधान संकट में है। इसको आप लोगों को एकजुट होकर बचाना होगा। अगर एकजुट नहीं हुए तो फिर अंग्रेजी हुकूमत आ जाएगी और संविधान खतरे में पड़ जाएगा। भाजपा और आरएसएस वाले धर्म और जात के नाम पर बांटने का काम करते हैं। आप लोग इनको मुँहतोड़ जवाब दें। आज समय आ गया है कि ऐसे जुमलेबाजों और पाखंडियों को जवाब दिया जाए। आपसे मेरी अपील है कि पूर्व परिवहन मंत्री चंद्रिका राय को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनायें।

सेंट्रल स्कूल के 10 छात्रों ने एनटीएसई में पायी सफलता

सारण : सेंट्रल स्कूल साँढा के 10 छात्रों ने एनटीएसई यानी नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में सफलता प्राप्त की है। यह परीक्षा एनसीआरटी के द्वरा हर साल आयोजित की जाती है। परीक्षा दो चरणों मे होती है। पहले चरण में कुल पांच से छह लाख बच्चे भाग लेते हैं। जिनमें सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के वर्ग 10 के बच्चे भाग लेते हैं। बिहार राज्य से लगभग 714 बच्चे सफल रहे। पूरे बिहार स्तर पर विद्यालय को 12वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। सारण कॉमिश्नरी के इतिहास में पहली बार छपरा सेन्ट्रल स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया है। आकाश कुमार एवं आर्यन को प्रथम रैंक, हिमांशु राज को 5वाँ रैंक, कनिष्क राज को 6वाँ, अनुभव वशिष्ठ को 15वाँ, अमन कृष्ण को 18वाँ, सुमैया जायसवाल को 21 वाँ, अनिमेष श्री को 24वाँ, भगवती शरण ओझा एवं शुभांगी राज को 25वाँ रैंक प्राप्त होने का गौरव प्राप्त हुआ है।
प्रेस को संबोधित करते हुए ब्रजकिशोर मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ पंकज कुमार विजयी बच्चों,अभिभावकों एवंशिक्षकों को बधाई दी।वही प्राचार्य ने आये हुए पत्रकार बंधुओ एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया।