Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

13 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

अगलगी में गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भदसेनी गांव में हुई अग्नि कांड की घटना में कई किसानो के खेतों में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है। इस क्रम में करीब 30 एकङ भूमि में लगी फसल राख़ हों गई। थानाध्यक्ष राजकुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया आग बिजली का तार टूटकर गिरने के कारण हुआ है। इस घटना की सूचना अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष को दी गयी है।

बताया जाता है कि दोपहर जब कङी धूप में किसान अपने अपने घरों में आराम कर रहे थे अचानक बधार से धुंआ देखा गया, जिसे देख किसान खेतो की ओर दौड़ पड़े। जबतक डीजल पंप को चालू कर खेतों में पानी पहुंचाया जाता तब तक करीब 30 एकङ भूमि में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया था। थानाध्यक्ष ने अग्नि शमन वाहन के साथ पहुंचकर आग बुझाने पर काबू पाया। जिले के खेतों में अग्नि कांड की यह पहली घटना है। घटना के बाद किसानों के घरों में मायूसी देखी जा रही है। उनकी श्रम और  पूंजी का भारी नुकसान हुआ है।

राम जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा

नवादा : जिले के अति संवेदनशील बाजार अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मोत्सव पर राम भक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। भगवे झंडे से पटा अकबरपुर बाजार में दोपहर बाद शुरू हुआ जो शोभायात्रा देर शाम समाप्त हुआ। अकबरपुर नाला पर स्थित श्री हनुमान मंदिर में ध्वजारोहण पूजा अर्चना के बाद करीब 30:00 बजे शोभायात्रा शुरू हुई इस रामनवमी पूजा समिति के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा अकबरपुर बाजार हाट पर भट्ट बीघा पचरुखी बाजार आदि रास्तों से गुजरता हुआ देर शाम पुनः हनुमान मंदिर पहुंचकर खत्म हुआ।

इस शोभायात्रा में बजरंग दल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शोभायात्रा में ओम प्रकाश साव, प्रवीण कुमार, सूरज साव, राजीव कुमार बॉबी, पूर्व मुखिया विनोद कुमार राकेश कौशल पांडे, सुधीर कुमार, नरेश मालाकार, बजरंग दल संयोजक कुंदन पांडे के अलावे बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्दिकी, थानाध्यक्ष मोहन कुमार समेत भारी संख्या में एसएसबी जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी।

राम जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा

नवादा : जिले के अति संवेदनशील बाजार अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मोत्सव पर राम भक्तों ने भव्य शोभायात्रा निकाली। भगवे झंडे से पटा अकबरपुर बाजार में दोपहर बाद शुरू हुआ जो शोभायात्रा देर शाम समाप्त हुआ। अकबरपुर नाला पर स्थित श्री हनुमान मंदिर में ध्वजारोहण पूजा अर्चना के बाद करीब 30:00 बजे शोभायात्रा शुरू हुई इस रामनवमी पूजा समिति के द्वारा निकाली गई शोभायात्रा अकबरपुर बाजार हाट पर भट्ट बीघा पचरुखी बाजार आदि रास्तों से गुजरता हुआ देर शाम पुनः हनुमान मंदिर पहुंचकर खत्म हुआ।

इस शोभायात्रा में बजरंग दल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शोभायात्रा में ओम प्रकाश साव, प्रवीण कुमार, सूरज साव, राजीव कुमार बॉबी, पूर्व मुखिया विनोद कुमार राकेश कौशल पांडे, सुधीर कुमार, नरेश मालाकार, बजरंग दल संयोजक कुंदन पांडे के अलावे बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्दिकी, थानाध्यक्ष मोहन कुमार समेत भारी संख्या में एसएसबी जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी।