Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

पारिवारिक घमासान को रोकने की ताकत लालू में नहीं : सुशील मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जिस तरह की राजनीति लालू प्रसाद करते आए हैं उसमे अपने ही घर मे हो रहे सियासी जंग को वे नहीं रोक पाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश मे इस तरह की पार्टियो का यही हाल है। जहां देखो वहीं परिवार में सियासत को लेकर विद्रोह कर बैठा है। उन्होंने कहा कि लालू के घर मे उनके चिरागों में जिस तरह की जंग छिड़ी है उसका नतीजा कुछ भी हो लेकिन एक दरार और अलगाव तो दोनों भाइयों के बीच पैदा हो ही गया। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू परिवार में तेजप्रताप की लगातार उपेक्षा की जा रही थी।पार्टी का कोई भी फैसला के लिए उनसे राय-विमर्श नहीं किया जाता है। ऐसे में तेजप्रताप तो क्या कोई भी व्यक्ति विद्रोही तेवर अख्तियार कर लेगा और तेजप्रताप ने भी वही किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी मीसा भारती को स्टार प्रचारकों की सूची से गायब करके आरजेडी ने उनकी हैसियत याद दिला दी। लालू प्रसाद यादव जिस तरह अपने छोटे बेटे को आगे बढ़ा रहे थे और अपनी पार्टी का सारा कार्यभार तेजस्वी को सौप रहे थे उससे तेजप्रताप नाराज़ थे और आज जो वे कर रहे हैं उसी का नतीजा है। सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सिर्फ लालू परिवार में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव के परिवार में भी उत्तराधिकारी को लेकर जंग छिड़ा हुआ है और देर-सवेर ये लोगो के सामने आ जाएगा। कुछ दिन पूर्व ही अखिलेश यादव ने विद्रोही तेवर अखितयार किये थे और समाजवादी पार्टी हिल गया था। उन्होंने कहा कि अखिलेश तो न अपने पिता की सुनते हैं और न किसी और कि। खुद पार्टी में सर्वेसर्वा बने रहने के लिए अखिलेश ने पूरे यादव परिवार को झोंक दिया। अपने चाचा, अपने भाइयों किसी की परवाह नहीं की। आज वही हालात कमोबेश लालू यादव के परिवार में भी देखने को मिल रही है। चाहकर भी लालू प्रसाद यादव इसे रोक नहीं सकते। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में लालू परिवार, उत्तर प्रदेश में मुलायम परिवार, कर्नाटक मे देवेगौड़ा और महाराष्ट्र में पवार परिवार में सियासत की आग घर के चिरागो से ही लगी हुई है।
मधुकर योगेश