सिवान: सिवान में लोकसभा चुनाव के ठीक पूर्व अपराध की आड़ में राजनीतिक हत्याओं का दौर फिर शुरू हो गया है। यहां हमलावरों ने जदयू नेत्री और पूर्व जिला पार्षद संगीता पटेल तथा जदयू नेता स्व.सुरेंद्र पटेल के नाबालिग बेटे की बीती रात हत्या कर दी। हत्या करने से पहले बदमाशों ने जदयू नेता के बेटे को अगवा कर 50 लाख रुपए फिरौती की भी मांग की थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना बड़हड़िया थाना के भीमापुर गांव की है।
जानकारी के अनुसार कल रात में बदमाशों ने जदयू नेता के बेटे राहुल कुमार को अगवा कर लिया था। उसके बाद राहुल के परिजनों से फिरौती की मांग की गई और फिरौती न मिलने पर राहुल की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए हत्या को अंजाम देने से पहले राहुल की आंखें भी फोड़ दी और शव को दारोगा हाता गांव के निकट एक तालाब में फेंक दिया। इससे पहले राहुल के पिता जदयू नेता सुरेंद्र पटेल की भी फरवरी 2006 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़हरिया के जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों का ढांढ़स बंधाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सिवान के अपर पुलिस अधीक्षक केके मिश्रा ने जानकारी दी कि जांच चल रही है तथा अभी तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
विजय पांडेय