Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

दहेज दरिंदों ने की विवाहिता की हत्या, शव को जलाया

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के शिवनगर मुहल्ले में नवविवाहिता की दहेज दरिंदों ने हत्या कर दी। मृतका की शादी चार माह पूर्व हुई थी। शव को आनन फानन में बिहारी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

कुंदन चौधरी पर आरोप है कि उसने रानी देवी के साथ चार माह पूर्व शादी की थी। दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था। इंकार के बाद बहनोई के साथ मिलकर हत्या कर शव को बिहारी घाट पर जलाकर साक्ष्य को नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

नवादा और रजौली के डीसीएलआर का हुआ तबादला, नए अधिकारी का हो गया पदस्थापन

नवादा : बिहार सरकार द्वारा बिहार प्रशासनिक सेवा के 85 अधिकारियों का तबादला-पदस्थापन किया गया है। इसकी जद में नवादा जिले के दोनों भूमि सुधार उप समाहर्ता आए हैं। नवादा सदर के डीसीएलआर पारुल प्रिया को यहां से स्थानांतरित करते हुए विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है।

इसी प्रकार रजौली के डीसीएलआर मो. जफर हसन को स्थानांतरित करते हुए जिला भू अर्जन पदाधिकारी रोहतास के पद पर पदस्थापित किया गया है। इन दोनों पदों पर नए पदाधिकारी का पदस्थापन भी कर दिया गया है।

सरकार के अवर सचिव के स्तर से जारी तबादला-पदस्थापन आदेश के अनुसार अपर अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी (खगड़िया) चंद्र किशोर सिंह नवादा सदर के डीसीएलआर बनाए गए हैं। जबकि, अपर अनुमंडल पदाधिकारी त्रिवेणीगंज(सुपौल) प्रमोद कुमार रजौली के डीसीएलआर बनाए गए हैं। 26.10.23 की तिथि में यह स्थानांतरण-पदस्थापन का आदेश जारी किया गया है। बड़े पैमाने पर किए गए तबादला-पदस्थापन के पीछे 2024 का लोकसभा चुनाव माना जा रहा है।

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

नवादा : जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों को जिले के बीके साहु इंटर कॉलेज वारिसलीगंज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामरतन प्रसाद के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।

बता दें कि 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2023 तक नवादा के हरिशचंद्र स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2023 में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। कबड्डी बालिका वर्ग में खुशी, मौसम, मौसमी, आंचल, संतानी, शबनम, निशु, मुस्कान और कबड्डी बालक वर्ग में सूरज, आदित्य, अंकित, राजेश, फैजान, आकाश, दीपक को सम्मानित किया गया।

रग्बी बालिका वर्ग में साक्षी, अमीषा, रेनू , शिखा, प्रज्ञा, रेशम, शिवानी तथा रग्बी बालक वर्ग में अविनाश, शिवायु, राजेश, अंकित, आदित्य, जबकि कुश्ती बालक वर्ग में सूरज, सत्यम, आदित्य, अविनाश, शिवायू, राजेश को बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर सम्मानित किया गया।

फुटबॉल बालक वर्ग में रौशन, गणेश, एथलेटिक्स बालिका वर्ग शिवानी, साक्षी, अमीषा, शिखा, रेनू , रेशम, प्रज्ञा तथा एथलेटिक्स बालक वर्ग में मोनू, हरिओम, प्रिंस, शिवाई, राजेश, सूरज, विपिन, आदित्य, मनीष एवं गगन को भी विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।

सावधानी हटी दुर्घटना घटी, एस पी & डी डी सी

नवादा : समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त और पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक जागरूकता अभियान के लिए एक सौ ट्रैफिक फ्लेसर लाइट और 7 जोड़े ट्रैफिक ट्रॉली ,यातायात पुलिस को सुलभ कराया। यह आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा उपलब्ध कराया गया था। इससे नगरीय क्षेत्र नवादा में ट्रैफिक नियंत्रण करने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसके पहले आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा 100 पुलिसकर्मियों को रेनकोट और 100 आम जनता को हेलमेंट प्रदान किया गया था। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए यह आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसके माध्यम से लोगों को जागृत किया जा रहा है,। हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, दो पहिए वाहन में हेलमेट सुरक्षा के लिए दोनों सवारियों के लिए बहुत जरूरी है।सड़क दुर्घटना होने पर इससे जीवन की रक्षा होती है। उप विकास आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि (मोटरसाइकिल) दो चक्के वाले जो भी गाड़ी चलाते है हेलमेट पहन कर ही चलाएं।

फोर व्हीलर गाड़ी पर सीट बेल्ट अवश्य लगे। सड़क यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें। सावधानी से गाड़ी चलाएं। गाड़ियों को अनावश्यक ओवरटेक नहीं करें। इससे दुर्घटना में कमी आएगी और जीवन की रक्षा होगी। इस अवसर पर विकास पांडेय एसडीसी , सत्येंद्रे प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

जनता दरबार से हो रहा मोहभंग, मात्र आये 14 फरियाद

नवादा : समाहरणालय सभाकक्ष में वरीय उपसमाहर्त द्वारा जनता दरबार का आयोजन हुआ। जनता दरवार में कुल 14 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।

जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।जनता दरबार में प्रखंड कौआकोल के मो0 अल्लाउद्दीन ने अतिक्रमण हटाने से संबंधित कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया। प्रखंड नारदीगंज, पंचायत पेश के प्रदीन मांझी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दिया।

थाना हिसुआ, ग्राम बलियारी के उमाकांत सिंह ने आपूर्ति विभाग, हिसुआ में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में आवेदन दिया। सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जाॅच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। जनता दरबार में राजीव कुमार निदेशक डीआरडीए, राजीव रंजन वरीय उपसमाहर्ता,अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

30 माह से मानदेय नहीं मिलने से परेशान स्वच्छता कर्मियों ने समाहरणालय पहुंच डीएम को दिया आवेदन

नवादा : स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों के 30 माह से वेतन नहीं मिलने पर स्वच्छता कर्मियों ने शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचकर डीएम को आवेदन दिया। स्वच्छता पर्यवेक्षक चंदन कुमार ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत कचरा प्रबंधन पर नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कहुआरा में विगत 2020 से किसी को दो माह से किसी को चार माह का मानदेय मिला। एक वर्ष के अंतर्गत पांचवी वित्त आयोग से पारिश्रमिक मानव बल को भुगतान किया जाना था।

इसके पहले भी हम सभी कर्मी वीडियो को मानदेय पत्र लिखे थे। उन्होंने स्वच्छता समिति को सूचना तक किया। जिला जल स्वच्छता समिति के द्वारा स्वच्छता कर्मियों के मानदेय भुगतान हेतु कहा गया था। जीपीडीपी अपलोड कर मानदेय भुगतान करना था।

वीडियो के द्वारा मुखिया को भुगतान के लिए निर्देश दिया गया था। पोटल पर अपलोड कर एक सप्ताह के अंदर सभी पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों को नियमानुसार राशि भुगतान करने को कहा गया था। लेकिन मुखिया की मनमानी के कारण हम सभी कर्मियों को मानदेय नहीं मिल सका। जिसको लेकर समाहरणालय पहुंचकर डीएम को आवेदन देकर 30 माह का मासिक भुगतान की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर यहां सुनवाई नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री जनता दरबार में जाकर गुहार लगाएंगे।