क्रिसमस पर 25 को गया रोड में नहीं चलेंगे वाहन

0

नवादा : 25 दिसंबर को मेरी क्रिसमस की तैयारियों को लेकर संत जोसेफ स्कूल में जिला प्रशासन एवं शांति समिति के लोगों की बैठक हुई। यह निर्णय लिया गया कि 25 दिसंबर को संध्या 3 बजे से गया रोड में किसी भी तरह के वाहन के प्रवेश की मनाही रहेगी। बैरिकेटिंग की ब्यवस्था होगी तथा प्रशासन एवं शांति समिति के लोगों की निगरानी में दर्शनार्थियों के आने—जाने के लिये भी बैरिकेटिंग की जाएगी। असामाजिक तत्वों पर नज़र रखने के लिये विशेष चौकसी बरती जाएगी। 3 बजे से संध्या 6 बजे तक ही दर्शन करने की अनुमति होगी।
कैंडिल जलाने वाले श्रद्धलुओं को सिर्फ कैंडिल चढ़ाने की अनुमति होगी क्योंकि सभी लोग कैंडिल जलाने की कोशिश करते हैं। उससे व्यवधान पैदा होता है, ये चर्च की ओर से कहा गया है।
मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, टाउन इंस्पेक्टर राजकुमार, बुंदेलखंड इंचार्ज, फादर सेवस्तीन, ज़की हैदर, अफ़सर नवाब, निज़ाम खान, अरशद अफ़ज़ली, संजय साव, राजेश्वर प्रसाद, मुमताज़ मल्लिक, विजयभान सिंह, इम्तेयाज़ अंसारी, अनवर भट्ट, हरि कृपाल, माजिद खान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री 28 को वारिसलीगंज में करेंगे पावर ग्रीड का उद्घाटन

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 दिसंबर को वारिसलीगंज प्रखंड के वासोचक गांव आयेंगे। डीएम कौशल कुमार ने इसे देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के साथ वारिसलीगंज प्रखंड का दौरा कर मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वारिसलीगंज प्रखंड के पैंगरी पंचायत अन्तर्गत वार्ड नम्बर 13 में महादलित टोला का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री वासोचक ग्राम में पावर ग्रीड का उद्घाटन करेंगे। अपने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उद्घाटन के साथ-साथ आम सभा को भी संबोधित करेंगे।
डीएम ने हैलीपैड से लेकर सभा स्थल का काफी बारिकी से मुआयना कर संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने साफ-सफाई कार्य का भी जायजा लिया एवं कार्य में तेजी लाने का निर्देष दिया।
डीएम ने उपस्थित अभियंताओं को निर्देष दिया कि हर हाल में पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य होना चाहिए। उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारियों को अलग-अलग कार्यां की जबावदेही भी सौंपी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here