Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

10 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

सभी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर पर 100% इंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश

मधुबनी : समेकित बाल विकास परियोजना के तहत जिले का पोषण अभियान के तहत मिशन उत्कर्ष में चयन किया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर डीआईसी/एनईजीडी भारत सरकार से स्टेट कोऑर्डिनेटर सीतांशु सिन्हा ने जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक का उन्मुखीकरण किया तथा रहिका एवं खुटौना में सेविकाओं को पोषण ट्रैकर पर प्रशिक्षण भी दिया। वहीं मधेपुर परियोजना में सेविकाओं का प्रशिक्षण एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी लखनौर मधेपुर में समीक्षा बैठक की गई, साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में सभी सेविकाओं को पोषण ट्रैकर पर 100% एंट्री सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में दर्ज होगी 0-6 वर्ष बच्चों की जानकारी

सिन्हा में कहा गया है प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र के शून्य से 6 वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों की वृद्धि निगरानी कर उसकी जानकारी पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में दर्ज करायी जानी है, साथ ही वैसे ग्रामीण व शहरी इलाके जहां आंगनबाड़ी केंद्र अवस्थित नहीं है। उस स्थिति में संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वैसे क्षेत्र के सभी लाभार्थियों को नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ टैग कर सभी शून्य से छः वर्ष के बच्चों की वृद्धि निगरानी कराते हुए पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में दर्ज कराना सुनिश्चित करायेंगे। इस संबंध में शून्य से 6 वर्ष के सभी बच्चों की वृद्धि निगरानी करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के स्तर से पोषण ट्रैकर के वेबसाइट पर कराया जा सकता है।

पोषण की स्थिति में सुधार लाना उद्देश्य

इस आयोजन का उद्देश्य शून्य से 6 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों में पोषण की स्थिति में सुधार लाना, बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सामुदायिक स्तर पर जागरूकता तथा लोगों को बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर संवेदीकरण, अभिभावकों में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिस्पर्धा की भावना का बढ़ाना, आइसीडीएस सेवाओं से वंचित बच्चों तक कवरेज को बढ़ाना, नियमित रूप से बच्चों की वृद्धि का अनुश्रवण तथा कुपोषित बच्चों के लिए उपचारात्मक पहल किया जाना, नाटे, इुबले तथा कम वजन वाले बच्चों की पहचान और निवारण आदि शामिल है।

बच्चों की वृद्धि निगरानी तथा माप के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्कूल, पंचायत भवन, घर, प्राथमिक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या ऐसे अन्य स्थानों को चिन्हित कर वहां यह कार्य किया जायेगा। इस मौके पर प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, कविता कुमारी, जिला समन्वयक स्मित प्रतिक सिन्हा सहित जिले के सभी प्रखंडों की डीपीओ आईसीडीएस उपस्थित थी।

मनुष्य के मूलभूत सार्वभौमिक अधिकारो की रक्षा ही मानवाधिकार है :- डॉ. नंद कुमार

मधुबनी : जिले के डी.बी. कॉलेज, जयनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार पासवान के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का अयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नंद कुमार ने कहा कि, मानवाधिकार मनुष्य के वे मूलभूत सार्वभौमिक अधिकार है, जिनसे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिंग आदि किसी भी दूसरे कारक के आधार पर वंचित नहीं किया जा सकता।

सभी व्यक्तियों को गरिमा और अधिकारों के मामले में जन्मजात स्वतंत्रता और समानता प्राप्त है। वास्तव में प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे जीवनस्तर को प्राप्त करने का अधिकार है, जो उसे और उसके परिवार के स्वास्थ्य, कल्याण और विकास के लिए आवश्यक है। मानव अधिकारों में आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों के समक्ष समानता का अधिकार एवं शिक्षा का अधिकार आदि नागरिक और राजनीतिक अधिकार भी सम्मिलित हैं। इस अवसर पर भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. शशि भूषण कुमार ने कहा कि, वैश्विक स्तर पर मानव के अधिकारों के संरक्षण के विषय में जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है।

वाणिज्य विभाग के युवा शिक्षाविद् डॉ. एस.के. सिंह ने छात्र ने को सम्बोधित करते हुए कहा कि, इंसानी अधिकारों को पहचान देने और वजूद को अस्तित्व में लाने के लिए और अधिकारों के लिए जारी हर लड़ाई को ताकत देने के लिए हर साल 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस यानी यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स डे मनाया जाता है। पूरी दुनिया में मानवता के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को रोकने और उसके खिलाफ संघर्ष को नई ऊंचाई देने में इस दिवस की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारे देश में 28 सितंबर 1993 से मानव अधिकार कानून अमल में आया और 12 अक्टूबर 1993 में सरकार ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन किया। आयोग के कार्यक्षेत्र में नागरिक और राजनीतिक के साथ आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार भी आते हैं।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार पासवान ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डॉ. नंद कुमार, डॉ. संजय कुमार पासवान, डॉ. शशि भूषण कुमार, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. रमण कुमार ठाकुर, डॉ. आनंद कुंवर, डॉ. रंजना, ओम कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ. श्यामकृष्ण, डॉ. ज्योति प्रकाश, डॉ. कोमल कुमारी सहित दर्जनों शिक्षाविद् और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कमला नहर खुदाई से किसानों का खेत तक आवागमन बाधित होने पर किसानों का रोषपूर्ण प्रदर्शन, नहर पर पुल बनवाने की मांग

मधुबनी : जिला के जयनगर के देवधा दक्षिणी पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 3 से उत्तर डीहवार स्थान के समीप नहर जो कमलानदी से उमगॉव की ओर जाती है। वहाँ नहर पर पुल का निर्माण नही होने से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर आज नहर के समीप ग्रामीणों ने धरना देकर पुल का निर्माण करवाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही। इस मौके पर बैरा पंचायत के उपमुखिया बृज किशोर यादव ने कहा की ग्रामीणों को नहर पर पुल का निर्माण नही होने से उत्तर दिशा में जाने-आने में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

इसलिए, जल्द से जल्द यहाँ पुल का निर्माण हो इसके लिए हमलोगों ने सरकार को मोमरेंदम दे दिया है और हमलोग आज एक्सक्यूटिव से मिलेंगे, जब तक कोई फैसला नही हो जाता तब तक सरकार के द्वारा जो जेसीबी से काम हो रहा है। उसे बाधित किया जाएगा और जब तक हमलोगों की सुविधा के लिए पुल नही बनेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर जयनगर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विपिन गोहीवार, जामुन चौधरी, अरविंद यादव, इंदल यादव, सुनील यादव,रूदल यादव,रासलाल यादव,लाल बाबू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

मिथिला कला विकास समिति द्वारा विद्याज्ञान में प्रवेश के लिए बच्चों के बीच परीक्षा का आयोजन

मधुबनी : जिला भर से आए कई सरकारी व निजी विद्यालयों के परीक्षार्थियों ने रहिका प्रखंड क्षेत्र के कपिलेश्वर स्थान,तेलिया पोखर के समीप स्थित ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल में विधाज्ञान मे प्रवेश के प्रवेश परीक्षा मे भाग लिया। मिथिला कला विकास समिति द्बारा अयोजित इस प्रवेश परीक्षा मे 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। आपको बता दे की यह प्रवेश परीक्षा देश की प्रसिद्ध संस्था शिव नाडर फाउंडेशन,एचसीसीएल के तत्वाधान में संचालित किया गया।

आयोजक समिति के सचिव मनोज कुमार झा ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा प्रतिभाशाली बच्चों की खोज है, जो बच्चों की सीखने को प्रभावी बनाता है। यह विभिन्न विद्यालयों और समुदायों के लिए एक अवसर है, जो कि नई सीख और खोज की ओर अग्रसर है विद्याज्ञान में प्रवेश करने पर बच्चों को वर्ग छः से बारहवीं तक निःशुल्क में आवासीय विद्यालय में पढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया की मधुबनी,दरभंगा एवं समस्तीपुर के बच्चों के कैरियर के लिए यह बहुत बड़ा मौका हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन सीसीटीवी कैमरे के सामने कदाचारमुक्त वातावरण मे लिया गया। इसे लेकर बच्चो मे काफी उत्साह देखा गया। अभिभावकगण भी काफी उत्साहित थे। विद्याज्ञान मे प्रवेश के लिए यह प्रतियोगीता परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजन की जाती है।

ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक राजेंद्र झा द्वारा अविभावको एवं बच्चों का अभिवादन किया गया। उन्होंने बताया की विधाज्ञान मे प्रवेश के लिए बच्चों के लिए यह महत्वपूर्ण परीक्षा हैं। इसमें बारहवीं तक बच्चों को निःशुल्क पढ़ाई कराई जाएगी। वैसे अभिभावक जो राशि के अभाव मे बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दिला पाते हैं। उनके लिए यह प्रवेश परीक्षा अमृत योग्य हैं। प्रवेश परीक्षा के आयोजन में संस्था कोऑर्डिनेटर विकास कुमार,भोगेंद्र ठाकुर,मुकुंद कुमार गणेश दास बृहस्पति सदाय संदीप समेत कई कार्यकर्ता की सराहनीय भूमिका देखने को मिली।

हथियार से लैस बाईक सवार नकाबपोश अपराधियों ने रुपया लूटने की कोशिश में मारी गोली

मधुबनी : जिला के जयनगर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया मे शनिवार की अहले सुबह लूट के प्रयास मे विफल बाइक सवार अपराधियो ने मुद्रा विनिमय व्यवसायी बीरेन्द्र महतो को गोली मारकर घायल कर दिया और बाइक से फरार हो गये। अति सुरक्षित माने जानेवाले स्टेशन क्षेत्र मे अहले सुबह हुई इस सनसनी खेज वारदात को गंभीरता से लेते हुये रेल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। रेल डीएसपी अतनुदत्ता मौके पर पहुंच गये है।

रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार स्टेशन परिसर मे लगे सीसीटीवी को खंगाल कर अपराधियो की पहचान करने मे जूट गये है। घायल व्यवसायी बीरेन्द्र महतो स्थानीय कमलारोड निवासी हरी महतो के पूत्र बताये गये है। वे स्टेशन के बाहरी हिस्से मे मुद्रा विनिमय का कार्य करते है।प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि अन्य दिनो की तरह शनिवार को भी बीरेन्द्र महतो सुबह के करीब छः बजे रुपयो से भरा थैला लेकर स्टेशन परिसर पहुंचे थे। उस समय यहां अधिक यात्री नही थे। वे कारोबार शुरु करते इसके पहले ही बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और रुपयो से भरा थैला बीरेन्द्र से छीनने लगे।

बीरेन्द्र ने विरोध किया तो पेट मे एक गोली उतार दी और दो नम्बर गेट से फरार हो गये। घायल व्यवसायी को स्थानीय लोगो की मदद से तत्काल अनुमंडल अस्पताल लाया गया। चिकित्सको ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुये उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया है, जहां उनकी हालत गंभीर है। परिजनो ने बताया कि गोली पेट के आर-पार हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि सभी अपराधी हेमलेट व गमछा से मुंह बांधे हुये थे और बाइक पर पुलिस की साइन वाली नम्बर प्लेट लगा हुआ था।अपराधियो ने कितना रूपया लूटा इसका पता तत्काल नही चल सका है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना दिवस पर भूमिविवाद को लेकर सभी थानों में थानाध्यक्ष एवम सीओ द्वारा बैठक कर भूमि विवाद के कई मामलों हुआ निपटारा

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में थाना दिवस के अवसर पर जिले के सभी थानों में भूमि विवाद के मामलों पर त्वरित सुनवाई को लेकर अंचलाधिकारियों एवम थानाध्यक्षो द्वारा बैठक कर सुनवाई की गई एवम कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया।

गौरतलब हो जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा निर्देश दिया गया है कि भूमिविवाद का निष्पादन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में होनी चाहिये एवम हर-हाल में इसका ससमय निष्पादन सुनिश्चगीत करे। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी सीओ एवम थानाध्यक्ष प्रत्येक सप्ताह थाना दिवस पर अनिवार्य रूप से भूमिविवाद को लेकर बैठक कर मामलों का त्वरित निष्पादन करेगे एवम ससमय प्रतिवेदन भेजेंगे। उन्होंने कहा कि सभी एसडीओ अपने संबधित अनुमंडल के भूमि विवादों के निष्पादन की नियमित समीक्षा कर अवगत करवाएंगे।

जिलाधिकारी ने कहा की भूमि विवाद को लेकर ही अपराध की ज्यादातर घटनाएं होती है, साथ ही कई बार विधिव्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। भूमि विवाद को लेकर आयोजित बैठक का सकरात्मक परिणाम भी नजर आने लगा है। अब तक जिले में भूमिविवाद को लेकर प्राप्त आवेदनों में कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निपटारा किया जा चुका है। स्वयं डीएम-एसपी ने भी भूमि विवाद के कई मामलों की सुनवाई कर उसका त्वरित निष्पादन भी किया है।

जनप्रतिनिधियों ने डीओ के खिलाफ किया रोषपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व सामाजिक संगठनों के कई गणमान्य लोगों ने बार-बार शिक्षकों का समायोजन पत्र को रद्द करने को लेकर डीओ मधुबनी के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी किया है, साथ ही प्रखंड प्रमुख ने डीओ पर रिश्वत लेकर शिक्षकों का समायोजन को रद्द करने का आरोप भी लगाया है। दरअसल इस मामले को लेकर शनिवार को प्रखंड प्रमुख गोपाल दास की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के टीपीसी भवन में संयुक्त बैठक आयोजित की गयी, जहां बैठक में डीओ मधुबनी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

फिर से बैठक की समाप्ति के बाद मुखिया व पंचायत सदस्यों ने प्रखंड मुख्यालय पर डीओ के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रमुख ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व नियोजन समिति इकाई का प्रखंड अध्यक्ष होने के नाते हमने 11 शिक्षकों का समायोजन करने का प्रस्ताव डीओ को भेजा था, जिसे डीओ ने रद्द कर दी। फिर प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था सुदृष्ट करने के उद्देश्य से पंसस की बैठक में सदन में समायोजन का सहमति बनीं और प्रस्ताव पारित किया गया। उसके बाद डीओ को भेजा गया, जिसे नवंबर माह में डीओ ने पत्र के माध्यम से सभी 11 शिक्षकों को समायोजन करने का आदेश दे दी।

लेकिन, शिक्षक संघ से साठगांठ कर रिश्वत लेकर पुनः पत्र को रद्द कर दिया गया। प्रमुख ने कहा कि इस मामले को लेकर हमलोग डीएम से लेकर राज्य तक जाएंगे, यदि फिर भी समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष सह पंचायत नियोजन इकाई के अध्यक्ष रमेश मिश्र, संघ के के सचिव सह झिटकी पंचायत के मुखिया महेश प्रसाद मंडल, संघ के प्रवक्ता डॉ प्रेम कुमार मंडल, एमएसयू जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमन समेत अन्य ने बताया कि डीओ के रवैया से हमलोग नाखुश है।

डीओ ने न केवल पंचायती राज व्यवस्था के नियमों का धज्जियां उड़ायी है बल्कि छात्रों के जीवन से खिलवाड़ भी किया गया है।इस मौके विसुन मंडल, उषा देवी, दुर्गा राम, रेखा देवी, रंजीत मेहता, मो. इब्राहिम अंसारी, रंजीत कुमार, सुधीर देवी, अमना खातून, राम चन्द्र साह, अंशु कुमार, राघवेन्द्र रमण, यदुवीर साह, प्पंचलाल महतो, सीता देवी, संजू कुमारी, फरत खातून, शिवचंद्र मिश्रा, चंदन ठाकुर समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने डीओ के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया।

महिला के साथ मारपीट मामले में 9 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के कमलाबरपट्टी गांव निवासी राम कुमारी देवी ने मारपीट समेत दुर्व्यवहार करने के आरोप में गांव के ही नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि ग्रामीण छठू मंडल, सुशील मंडल, बिरजु मंडल, रामकिशोर मंडल, परमेश्वर मंडल, रेखा देवी, रानी देवी व अमरीका देवी सभी नामजद लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की।

इसी क्रम में बीच बचाव करने महिला का पति आए तो उनके साथ भी मारपीट की गयी। गले से सोना का मंगलसूत्र भी छिनने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों के जुटने पर बीच में बचाव किया गया, फिर दोनों जख्मियों ने सीएचीसी उमगांव में ईलाज करायी। इस तरह मामले को लेकर पंचायत बैठाया गया, लेकिन नामजद व्यक्तियों ने पंचायती मानने से इंकार कर दिया।इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मामले की अनुसंधान की जा रही है।

मारपीट को लेकर थाना में दिया आवेदन

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी दीपा देवी ने मारपीट करने समेत अन्य आरोपों में ग्रामीण राम मोहित मुखिया व सरिता देवी के विरुद्ध पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है, जिसमें कहा गया है कि नामजद व्यक्तियों ने नेपाल से शराब लेकर आया और मुझे अपने घर में छुपाकर रखने को कहा।

जब महिला ने बोली कि शराब का धंधा आप करते हो तो हम अपने घर में क्यों रखेंगे। इसी बात पर नामजद व्यक्तियों ने मारपीट व अभद्र व्यवहार किया, साथ ही झूठा मुकदमा में फसाने का धमकी दी। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बाईक की ठोकर से वृद्ध की मौत मामले की प्राथमिकी दर्ज, विगत 1 दिसंबर को हुई थी घटना

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के कौआहा गांव में तेज रफ़्तार बाइक की ठोकर से ईलाज के दौरान हुई पलटुन राउत का मौत मामले में दरभा के बेंता ओपी से प्राप्त फर्द बयान के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें मृतक की पुत्र गगनदेव राउत ने स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव निवासी रोहित महतो के विरुद्ध लापरवाही से बाइक चलाने के वजह से मौत होने का आरोप लगाया है।

विदित हो कि विगत एक दिसंबर को उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित कौआहा गांव में तेज रफ्तार बाईक की ठोकर से करीब 68 वर्षीय वृद्ध पलटुन राउत की मौत ईलाज के दौरान दरभंगा में हो गयी थी। दरअसल उमगांव की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बाईक चालक ने ठोकर मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था, जहां ग्रामीणों ने उक्त बाइक चालक को पकड़ लिए थे। फिर बाइक चालक ईलाज का झांसा देकर फरार हो गए। इस बबात थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट