नवादा : नवादा जिलांतर्गत पकरीबरावां को पूर्ण अनुमण्डल बनाने की मांग को लेकर प्रखंड विकास समिति के बैनर तले एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह जनअधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुप यादव ने किया। मंच का संचालन भाजपा नेता सह सेवानिवृत शिक्षक महेंद्र शर्मा ने किया।
बैठक में उपस्थित भाजपा के जिला मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि देश आजादी के पूर्व ही नवादा, पकरीबरावां और रजौली थाना हुआ करता था जिसमें नवादा जिला तो रजौली अनुमण्डल वर्षों पूर्व हो चुका है। परन्तु पकरीबरावां को सिर्फ अभी तक पुलिस अनुमण्डल ही बनाया गया है। यह नाइंसाफी है। वहीं संगठन के अध्यक्ष सह जाप के जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड जिले का अंतिम सीमा पर अवस्थित है जो शेखपुरा व जमुई जिले के सीमा से लगती है। और तो और वह भी जिले के नक्सलवाद क्षेत्र कौआकोल की सीमा से लगी हुई है। इज़के साथ हीकौआकोल,वारसलीगंज,काशीचक तथा रोह प्रखंड के बीचों-बीच मे है। जबतक मेरी मांग पूरी नही होगी तबतक मेरा यह आंदोलन जारी रहेगा। इसके पूर्व भी हस्ताक्षर अभियान,जागरूकता अभियान,सांसद से लेकर मुख्यमंत्री तक अवगत आदि किया जा चुका है। मौके पर राजद नेता परमानंद सिंह, डिम्पल सिंह,बुधौली के उप मुखिया सुधीर यादव,एरुरी मुखिया कृष्णनंदन प्रसाद,पैक्स अध्यक्ष दमोदर पासवान सहित कई अन्य मौजूद थे।