30 अप्रैल को दिल्ली से सीधे Patna आयेंगे लालू! रिलीज आर्डर जारी होने के बाद तैयारियां शुरू
रांची/पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव 30 अप्रैल को नयी दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होकर सीधे पटना आ सकते हैं। रांची में सीबीआई कोर्ट ने उनकी रिहाई का रिलीज आर्डर जारी कर दिया है। जानकारी मिली है कि आज गुरुवार को नयी दिल्ली एम्स में उनके डिस्चार्ज पर डॉक्टरों से बात की गयी है। उन्हें कल तक डिस्चार्ज मिल जाने की उम्मीद है। इससे पूर्व निचली अदालत में 10 लाख का बेल बांड कल ही भरा जा चुका है और कोर्ट में जुर्माने की राशि भी जमा कराई जा चुकी है।
पहले ही भरा जा चुका बेल बॉन्ड और जुर्माना
चारा घोटाला के डोरंडा ट्रेजरी मामले में सीबीआई कोर्ट ने लालू को जमानत दे दी थी। लालू के अधिवक्ता ने बताया कि फिलहाल वे रांची रिम्स से रेफर होने के बाद नयी दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं। अधिवक्ता ने यह भी बताया कि रंजन कुमार और अंजल किशोर सिंह लालू के बेलर बने हैं। बिरसा मुंडा कारागार के लिए रिलीज ऑर्डर भेजा जा चुका है। अब वे नयी दिल्ली एम्स से सीधे पटना आ सकते हैं।
राजद कार्यालय में चल रही जबर्दस्त तैयारी
इधर लालू यादव के पटना आने की खबरों के बीच राजद कार्यालय में स्वागत की जबरदस्त तैयारी शुरू हो गयी है। पार्टी नेता—कार्यकर्ता लालू की जमानत से काफी खुश हैं। इधर पार्टी के बड़े नेताओं का भी जोश काफी हाई है। प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तो आज जदयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी महागठबंधन में आने का बड़ा आफर देकर राजनीतिक तापमान काफी बढ़़ा दिया है।