रिश्वत लेते पंचायती राज अधिकारी गिरफ्तार

0

भागलपुर : बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने आज भागलपुर जिले में जगदीशपुर प्रखंड के प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनूपलाल मंडल को 45 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि वार्ड सदस्य मोहम्मद आलमगीर ने विभाग में लिखित शिकायत की थी कि सात निश्चय योजना के तहत कार्य आदेश के लिए प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्री मंडल ने डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की है। उन्होंने बताया कि इनमें से 80 हजार रुपये श्री मंडल को भुगतान भी कर दिया गया है। मामले का सत्यापन कराये जाने के बाद विभाग की ओर से एक टीम का गठन किया गया।
इस मामले में पटना से आई निगरानी विभाग की सात सदस्यीय टीम ने पुलिस उपाधीक्षक विमलेन्दु कुमार वर्मा के नेतृत्व में जगदीशपुर प्रखंड परिसर मे आज प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनूपलाल मंडल को उनके कार्यालय में परिवादी वार्ड सदस्य मो. आलमगीर से 45 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। गिरफ्तार मंडल को विभाग की टीम पटना लेकर रवाना हो गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here