छपरा : सारण जिले में पॉलीथिन बंद होने के पहले दिन ही कई जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें 10 हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया। छापेमारी टीम द्वारा शहर के नगर पालिका चौक, मोना चौक, थाना चौक, भगवान बाजार, गुदरी हथुआ मार्केट, समराला सहित कई क्षेत्रों में छापेमारी की गई। यहां कुल 900 रुपयों की वसूली की गई जबकि दिघवारा नगर प्रखंड के जेई द्वारा छापेमारी की गई जिसमें 500 रुपयों की वसूली हुई। परसा में 1700 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। एकमा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र ने संजय प्रसाद मिठाई दुकान से 2000 रुपए, अविनाश किराना स्टोर से 1500 रुपए, मुकेश किराना स्टोर से 1500 रुपए, शैलेंद्र गुप्ता से 1500 रुपए, जितेंद्र कुमार से सौ रुपए तथा राजू प्रसाद से 600 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity