नीतीश बेचैन, कभी भी गिर सकती है सरकार, फिलहाल भाजपा के साथ गठबंधन नहीं- चिराग
पटना : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार सरकार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। पासवान ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार कभी भी गिर सकती है। लोजपा नेता ने कहा कि बिहार मध्यावधि चुनाव की ओर है। नीतीश कुमार काफी डरे हुए हैं, इसलिए वे समाज सुधार अभियान यात्रा के बहाने क्षेत्र में निकले हुए हैं।
वहीं, चिराग ने इस यात्रा को लेकर कहा कि बिहारियों को सुधारने के लिए किसी यात्रा की आवश्यकता नहीं है, सही नीति की आवश्यकता है, सरकार सही नीति बनाएगी तो सारी चीजें खुद-ब-खुद सही रूप से संचालित होंगी।
इसके अलावा चिराग ने एनडीए में चल रहे विवाद को लेकर कहा कि यह आंतरिक मामला है, मुकेश सहनी का अगर दूसरे राज्य में गठबंधन नहीं हो रहा है तो वहां वे स्वतंत्र है चुनाव लड़ने के लिए, जरूरी नहीं कि एक राज्य में गठबंधन हो तो वही गठबंधन दूसरे राज्य में भी प्रासंगिक हो।
इसके अलावा चिराग ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि हमारी पार्टी इन दोनों प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी। सत्ता के लिए हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, हम लोग विचारधारा के लिए चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे। भाजपा नेता द्वारा लगातार मिल रहे निमंत्रण को लेकर चिराग ने कहा कि फिलहाल हमारा किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं है और नहीं होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव या मध्यावधि चुनाव के समय गठबंधन को लेकर विचार किया जाएगा। हमारे लिए पहली प्राथमिकता संगठन को सशक्त करना है।