योगी के प्रयास से बिहार आयी कोराना जांचकिट, बिहार सरकार रही उदासीन
कोरोना वायरस जांचकिट की किल्लत झेल रहे बिहार को पड़ोस के राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष प्रयास से तत्काल राहत मिली है। यूपी सरकार के विशेष विमान से बुधवार को 15 हजार जांचकिट पटना पहुंच गया। अब इस खतरनाक बीमारी के संक्रमितों की जांच की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
वस्तुतः बिलगेट फाउंडेशन ने भारत में कोरोना वायरस जांच कीट मुहैया कराया है। कर्नाटक के बंगलूरू में बिलगेट्स फाउंडेशन की ओर से जांच किट भेजे गए थे। उत्तर प्रदेश की सरकार ने सूचना मिलते ही जांच किट लाने के लिए विशेष विमान भेज दिया। वहां पता चला कि बिहार के लिए भी 15 हजार जांच किट वहां रखे गए हैं। इस बात की जानकारी जब योगी आदित्यनाथ को मिली तब उन्होंने उसी विशेष विमान से जांचकिट पटना भेजवा दिया।
ज्ञात हो कि दिल्ली में जब केजरीवाल सरकार ने बिहारी मजदूरों के भोजन व सहयोग की चिंता नहीं की तब वे वहां से पैदल ही अपने-अपने घरों के लिए चल दिए थे। ऐसी स्थिति में योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के माध्यम से उनके लिए भोजन की व्यवस्था करायी तथा उन्हें बिहार की सीमा तक छोड़ने की लिए बस की व्स्यवस्था करायी थी। अब लोग यह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री हो तो योगीजी जैसा। पड़ोसी भी हो तो योगी जैसा ही। इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि किट लाने के लिए बिहार सरकार की ओर से अपेक्षित सक्रियाता क्यों नहीं दिखायी गयी? यहां कोरोना पीड़ितों की जांच को लेकर कई प्रकार के संदेह व्यक्त किए जा चुके हैं।