Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured Swatva उत्तर प्रदेश देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

विवादित बाबरी ढांचे मामले में पेश होंगे आडवाणी और जोशी

राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लेकिन, जन्मभूमि पर विवादित ढांचे को ध्वस्त किए जाने के मामले की सुनवाई आज निर्णयक मोड़ पर पहुुंच गयी। विवादित ढांचा ध्वंस मामले में 28 मई 2020 को सीबीआई की विशेष न्यायालय में अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी हो गई। अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी होने के बाद आज ही सीबीआई के विशेष न्यायालय ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने का आदेश दे दिया। उस विवादित ढांचा ध्वंस मामले में पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, चंपत राय, साध्वी ऋतंभरा समेत 32 आरोपी हैं। न्यायालय में उनके बयान दर्ज करने की कार्रवाई कल से शुरू हो जाएगी।

अयोध्या स्थित ढांचा ध्वंस मामले में सीबीआई के गवाह पूरे हो जाने के बाद अब इस मामले के आरोपियों की गवाही दर्ज करके उनका पक्ष जाना जाएगा। अभियोजन पक्ष की गवाही पूरी होने के बाद सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एसके यादव ने सीआरपीसी की धारा- 313 के तहत आरोपियों के बयान दर्ज करने के लिए शुक्रवार यानी 29 मई की तारीख तय की है।

पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, पवन कुमार पांडेय, बृजभूषण शरण सिंह, सतीश प्रधान, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, कल्याण सिंह, डॉ. राम विलास वेदांती, चंपत राय, महंत नृत्यगोपाल दास, लल्लू सिंह, महंत धर्मदास, स्वामी साक्षी महाराज, आरएन श्रीवास्तव समेत 32 लोग इस मामले में आरोपी हैं। सीबीआई ने कुल 49 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था। इसमें विहिप नेता अशोक सिंघल सहित 17 लोगों की मौत हो चुकी है।