Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva बक्सर बिहार अपडेट

बैंक लूट कांड में शामिल तीन संदिग्ध को पुलिस ने दबोचा

बक्सर: उत्कर्ष फाइनेंस बैंक लूट का कांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनो इसी जिले से हैं। जिन्होंने 3 अगस्त की रात नंदन गांव में स्थित बैंक की शाखा में लूटपाट कर फरार हो गए। डुमरांव पुलिस घटना के बाद से ही इन सभी की तलाश लगी थी।आज शनिवार को इन्हें थाने लाया गया। हालांकि पुलिस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है।

मालूम हो कि वारदात की रात सीसी टीवी फुटेज में सात युवक दिखे थे।लेकिन, अनुसंधान के क्रम में पता चला कि इनकी संख्या संख्या दस के लगभग है। सभी ने योजनाबद्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया। माना जा रहा है कि फुटेज के आधार पर इन तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सबकुछ सही-सही बताया तो बाकी के नाम भी जल्द सामने आए जाएंगे। इस घटना में कुल सात लाख 30 हजार रुपये की लूट हुई थी।