टेम्पो—बाईक की टक्कर में युवक की मौत

0

नवादा : उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के कौआकोल—रोह पथ पर गङीघाट मध्य विद्यालय के पास एक टेम्पो व बाईक की टक्कर में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कौआकोल—रोह पथ को घंटों जाम कर दिया। बाद में सीओ द्वारा आश्रितों को मुआवजा देने की घोषणा के बाद जाम को वापस ले लिया गया। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
बताया जाता है कि कैलू सिंह का पुत्र 22 वर्षीय मुकेश कुमार भलुआही बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था। विद्यालय के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार से सामने से आ रहे टेम्पो ने जोरदार टक्कर मार दी। उसकी मौत मौके पर हो गयी जबकि चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा।
ग्रामीण टेम्पो चालक की गिरफ्तारी व आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में सीओ सुनील कुमार द्वारा 20 हजार रुपये नकद व कबीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार रुपये उपलब्ध कराये जाने के बाद जाम को वापस लिया गया।

आहर में डूबने से युवक की मौत

नवादा : नवादा में अकबरपुर थाना क्षेत्र के नोनाय गांव महादलित टोला के निकट एक युवक की मौत आहर में डूबने से हो गयी। मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के ओहारी गांव के साजन कुमार के रूप में की गयी है।
पचगांवा पंचायत के मुखिया विनीत कुमार के अनुसार मृतक अपनी मौसी के घर आया हुआ था। वह स्नान करने अपने टोले के अन्य बच्चों के साथ आहर में गया था। सभी बच्चे वापस घर आ गये लेकिन वह वापस नहीं लौटा। मौसा छोटी राजवंशी ने खोजबीन आरंभ की। इस क्रम में कुछ लोगों की नजरें आहर में तैरते शव पर पङी। शव को बाहर निकाल उसके पिता मिथलेश राजवंशी को सूचना दी गयी।
सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने शव को बरामद किया लेकिन परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार के बाद मुखिया की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बाबत थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद दोनों गांवों का माहौल गमगीन हो गया है।

swatva

महादलित के घर में घुसकर दबंगों ने की दुष्कर्म की कोशिश

नवादा : नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र के बेलर गांव में रविवार की देर शाम एक महादलित के घर में दबंगों द्वारा घुसकर किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के बयान पर काशीचक थाना में दुष्कर्म का प्रयास मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें ग्रामीण विनोद सिंह, चन्दन सिंह, रंजीत सिंह और धीरज सिंह को नामजद किया गया है ।
इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि उक्त चारों युवक शाम के वक्त ग्रामीण कन्तु रविदास के घर में घुस गए और उसकी बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे। लड़की का शोर सुनकर वहां पहुंचे परिजनों की उक्त युवकों ने पिटाई कर दी। मामला बढ़ता देख कन्तु रविदास के पडोसी कारू चौधरी ने एसडीपीओ को फोन पर मामले की सूचना दी। युवकों ने उसे ऐसा करते देखा तो उसकी भी धुनाई कर डाली और भाग निकले।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस को पीड़ित परिवार ने आपबीती सुनाई और सुरक्षा मुहैया कराने का निवेदन किया। घटना के बाद से अनुसूचित टोले में तनाव व्याप्त है। किसी भी अप्रिय वारदात से निबटने के लिये पुलिस गांव में कैंप कर रही है। घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here