तैयार रहिए, गुलाबो-सिताबो से लेकर वर्जिन भानुप्रिया तक आएगी आपके स्माटफोन में!
कोविड19 के प्रकोप से बचने के लिए जारी लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीने से देशभर के सिनेमाघर बंद हैं। ऐसे में कई फिल्मों की रिलीज अटक गईं हैं। लॉकडाउन शुरू होने के समय सिनेमाघरों में चल रही इरफान अभिनीत ‘अंग्रेजी मीडियम’ के प्रदर्शन को दूसरे सप्ताह में ही रोकना पड़ा। बाद में निर्मातों ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया और अब यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
हाल में नवाजुद्दीन स्टारर घूमकेतु भी ओटीटी (जी5) पर रिलीज हुई। बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म के नहीं रिलीज होने से नवाज दु:खी हैं। लेकिन, प्रतिकुल समय में कोई अन्य विकल्प भी नहीं है। वक्त की नजाकत को देखते हुए निष्णात निर्देशक शूजित सरकार ने अपनी फिल्म ‘गुलाबो सिताबों’ को ओटीटी पर रिलीज करने का निर्णय लिया है। 22 मई को इसका ट्रेलर रिलीज हुआ और 12 जून को अमेजन प्राइम पर फिल्म स्ट्रीम होगी। अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना ने शूजित के साथ ट्रेलर लान्च का वीडियो साझा किया। ‘पीकू’ के बाद अमिताभ व शूजित की यह अगली जुगलबंदी है। लेकिन, इस बार अमिताभ का अभिनय बड़े पर्दे पर न दिखकर, 6 इंच के स्मार्टफोन पर दिखेगा। अमेजन प्राइम पर आने वाली अगली फिल्म विद्या बालन अभिनीति ‘शकुंतला देवी’ है। यह फिल्म भी पहले बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी।
सिनेमा विशेषज्ञ मान रहे हैं कि लॉकडाउन ने सिनेमा देखने के तरीकों को प्रभावित किया है। यही कारण है कि ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए एक के बाद एक फिल्मों की कतार लग गई है। जैसे ही खबर आई की बच्चन की ‘गुलाबो सिताबो’ और बालन की ‘शकुंतला देवी’ ओटीटी पर आ रही है, उसके अगले दिन से अन्य फिल्मों के भी ओटीटी पर आने की खबरे आने लगीं। अब उर्वशी रौतेला अभिनीत ‘वर्जिन भानुप्रिया’ भी आॅनलाइन आ रही है। इस कॉमेडी ड्रामा में युवा पीढ़ी और उनके परिवार वाले के साथ संबंधों को दिखाया गया है। कियारा आडवाणी स्टारर ‘इंदु की जवानी’ भी ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। इसमें निर्देशक अबीर सेनगुप्ता ने डेटिंग एप की विसंगियों को दिखाया है।