शिक्षकों के बकाया वेतन को तुरंत भुगतान करे राज्य सरकार – मदन मोहन झा

0

पटना : कोरोना और लॉकडाउन के बीच तीन महीने से बिना सैलरी के गुजारा कर रहे बिहार के चार लाख शिक्षकों को बकाया सैलरी देने का निर्देश तो जारी कर दिया गया है । लेकिन इसमें हड़ताल कर रहे शिक्षकों को सैलरी अभी तक नहीं मिली है।जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने शिक्षकों के वेतन एवं बकाया भुगतान समय पर नहीं होने के कारण चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिख कर यह आग्रह किया है कि सरकार तुरन्त इसका संज्ञान लेते हुए हर कोटि के शिक्षकों को अविलम्ब उनका वेतन एवं बकाया भुगतान करवाने का कष्ट करें।

भुगतान पर रोक के आदेश को वापस ले राज्य सरकार

डॉ झा ने यह आग्रह किया है कि मासिक वेतन एवं सातवें वेतन के एरियर भुगतान में न्यायालय के आदेशों के आलोक में कोषांग की स्थिति को अंतिम रूप से स्पष्ट नहीं कर दिया जाए, तब तक भुगतान पर रोक के आदेश को वापस ले लिया जाए।

swatva

तत्काल शिक्षको को वेतन दे सरकार

मालूम हो कि सरकार के शिक्षा विरोधी नीति एवं निर्णयों के कारण बार-बार हर कोटि के शिक्षको को कठिनाईयों से गुजरना पड़ रहा है, चाहे वो वित्तरहित शिक्षक हो या नियोजित शिक्षक हो, या मदरसा के शिक्षक हो, या संस्कृत के शिक्षक हो, या फिर अन्य कोई शिक्षक हो। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने भी सरकार से मांग करते हुए कहा कि तत्काल शिक्षको को वेतन दे सरकार ,जिससे शिक्षक का हौसला बढ़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here