Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva देश-विदेश राजपाट

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई के घर ED का छापा

Desk : राजस्थान में चल रही सियासी उलटफेर के बीच सीएम अशोक गहलोत के बड़े भाई के घर पर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है। सीएम अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर ईडी की टीम पीपीई किट पहनकर पहुंची है और वहां दस्तावेजों की जांच कर रही है।

मालूम हो कि सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत का नाम फर्टिलाइजर घोटाले में आया था। उन पर यह आरोप है कि अग्रसेन गहलोत ने 2007 से 2009 के बीच किसानों के लिए ली गई उर्वरक को प्राइवेट कंपनियों को दिया है।जानकारी हो कि इस दौरान केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी और राज्य में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री थे।

ईडी की टीम बुधवार को अग्रसेन गहलोत के घर मंडोर पुरी सुरक्षा के साथ पहुंची। इसके साथ ही ग्रसेन गहलोत के पावटा स्थित ऑफिस और दुकान पर भी सर्च की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान घर और दुकान के बाहर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के हथियारबंद जवानों को तैनात किया गया है।अग्रसेन गहलोत का पटावा में अनुपम कृषि फर्टिलाइजर के से दुकान है।

ईडी ने एक साथ कई राज्यों में छापेमारी शुरू की है। इसके तहत राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मुम्बई में छापेमारी चल रही है। यह कार्रवाई फर्टिलाइजर स्कैम मामले को लेकर की जा रही है। राजस्व खुफिया निदेशालय ने 2012-13 में इसका खुलासा किया था।