पटना : पटना विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों मे ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के परम्परागत तथा वोकेशनल कोर्स में नामांकन की तिथि घोषणा कर दी गई हैं। आवेदन की शुरुआत 2 अप्रैल से हो गई है। 15 मई तक अंतिम तिथि दी गई हैं।
सभी अंडर ग्रेजुएट कोर्स के परम्परागत विषय के लिए प्रवेश परीक्षा 28 से 30 मई तक होंगे। पोस्ट ग्रेजुएट के परम्परागत विषय के लिए इस बार प्रवेश परीक्षा नहीं ली जायेगी। वहीं वोकेशनल विषय के LLB तथा LLM के लिए प्रवेश परीक्षा 25 मई को ली जाएगी।
विभिन्न कॉलेज में सीटों की संख्या इस प्रकार है—
पटना साइंस कॉलेज-600
पटना कॉलेज – 600
वाणिज्य महाविद्यालय-400
मगध महिला महाविद्यालय-1106
क्या हैं कट ऑफ के आसार?
इस वर्ष 12वीं परीक्षा के परिणाम में सफल विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने से नामंकन फॉर्म भरने वाले छात्रों की संख्या अधिक होने के साथ कट-ऑफ अंक में बढ़ोतरी हो सकती हैं।
पिछले वर्ष पटना साइंस कॉलेज में सबसे अधिक गणित तथा जीवविज्ञान में सबसे अधिक फॉर्म आये थे। गणित के प्रथम चरण का कट-ऑफ 78-55 अंक था तथा अंतिम चरण में 54-50 रखा गया था। वहीं जीवविज्ञान के लिए प्रथम चरण का कट-ऑफ 89-63 अंक तथा अंतिम चरण के लिए 62-50 अंक था। पटना कॉलेज में सबसे अधिक इतिहास तथा भूगोल के सबसे अधिक फॉर्म आये थे।
ये था इतिहास के पिछले वर्ष का कट-ऑफ अंक
सामान्य के लिए – 76-70 अंक
OBC के लिए – 60-54 अंक
SC, ST के लिए- 59-53 अंक
मगध महिला महाविद्यालय पिछले वर्ष का कट-ऑफ अंक
गणित -47
जीवविज्ञान-61
B. Com -56
B. A – 54
कट-ऑफ की मारामारी के बीच एक दिलचस्प बात है कि वाणिज्य महाविद्यालय में पिछले वर्ष के प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 60 अंक वाले छात्रों को भी नामंकन के लिए बुलाया गया था।
(राहुल राजा)