छपरा : बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन ने आज छपरा जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के बाहर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। उससे पहले प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका चौक, माना चौक, थाना चौक साहिबगंज होते हुए जुलूस निकाला। बाद में अपनी मांगों को लेकर पांच सदस्यों का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला व एक ज्ञापन दिया। इसमें केंद्र तथा राज्य सरकार पर निर्माण कार्य मजदूर विरोधी कार्य करने का आरोप लगाया गया। मांग पत्र में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नवीकृत निर्माण मजदूरों को कल्याण बोर्ड द्वारा मकान मरम्मत हेतु सहायता राशि देने के पूर्व मकान बनने वाली जमीन का कागजात देने की अनिवार्यता समाप्त कर मजदूरों के बैंक खाता में मरम्मत राशि भेजने की मांग की गयी।
यह भी मांग की गयी कि बोर्ड द्वारा साइकिल की राशि देने के बदले में साइकिल खरीद कर मजदूरों के बीच बांटा जाए। श्रम कार्यालयों में निशुल्क आवेदन पत्र मजदूरों को अविलंब उपलब्ध कराया जाए तथा गैर मजरूआ जमीन, सीलिंग से फजूल भूतानि बंजर जमीन को भूमिहीनों, गरीबों तथा निर्माण मजदूरों के बीच बांटा जाए। पहले से काबिज जमीन पर पर्चा, लगान रसीद आदि दिया जाए। पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाया जाए।