Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva झारखण्ड स्वास्थ्य

नहीं थम रहा करोना का कहर, राज्य में 595 कोरोना संक्रमित मरीज

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के बढ़ते मामले के कारण लोग भी चिंतनीय स्थिति की ओर बढ़ चुके हैं। केंद्र सरकार के आदेश के बाद दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों की घर वापसी तो करवाई जा रही परंतु उनसे कोरोना संक्रमण का फैलाव और तेजी से हो रहा है। इस बीच राज्य में शनिवार को एक ही साथ 72 संक्रमित मरीज मिले।

साहेबगंज में मिला पहला कोरोना संक्रमित मरीज

मालूम हो कि अब तक कोरोना संक्रमण से दूर रहा साहेबगंज भी एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना के चपेट में आ गया है, जिससे कोरोना अब पूरे राज्य में फैल चुका है। इसके साथ ही एक दिन में सबसे अधिक संक्रमितों के मिलने का रिकॉर्ड भी टूट चुका है। जो नए संक्रमित मिले हैं, उनमें सबसे अधिक 43 मरीज पूर्वी सिंहभूम के हैं। वहीं धनबाद में 13, साहेबगंज में 1, हजारीबाग में 4, गढ़वा में 2, सिमडेगा में 4, खूंटी में 2, गुमला में 1, पाकुड़ में 1, पलामू में 1 मरीज मिले हैं। इससे कोरोना पॉजिटिव की संख्या एक ही दिन में 523 से बढ़कर 595 तक पहुंच गई है।

प्रवासी मजदूरों ने बढ़ाई चिंता

कोरोना की रफ्तार ने राज्य के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार का दिन इस लिहाज से झारखंड के लिए ठीक नहीं था।पूर्वी सिंहभूम 43, धनबाद में 13, साहेबगंज में 1, हजारीबाग में 4, गढ़वा में 2, सिमडेगा में 4, खूंटी में 2, गुमला में 1, पाकुड़ में 1, पलामू में 1 मरीज मिले सभी संक्रमित प्रवासी हैं। 19 चेन्नई से, 11 मुंबई से और 13 कोरोना पॉजिटिव देश के अलग-अलग शहराें से जमशेदपुर पहुंचे हैं। इनमें 40 लाेग क्वारेंटाइन सेंटर में थे, जबकि 3 लाेग मानगाे के दाईगुट्टू, टेल्काे के प्रकाशनगर और जुगसलाई पुरानी बस्ती स्थित अपने घर में ही क्वारेंटाइन किए गए थे।