नवादा : बिहार में नवादा मंडल कारा में बंद कैदियों ने न्यायालय में पेशी के क्रम में जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित न्यायालय में जाने से भी इंकार कर दिया। बंदियों का आरोप है कि उन्हें न तो समय पर नाश्ता दिया जा रहा है, न ही भोजन। जो मिल भी रहा है वह खाने योग्य नहीं है।
कैदी मामले की जांच के साथ जेल प्रशासन द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं की जांच की मांग पर अङे रहे। बंदी वार्ड छह के मनीष कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को बताया कि जेल में कैदियों की क्षमता 614 है। वर्तमान में 680 कैदी रह रहे हैं। कभी-कभी इनकी संख्या 700 से भी अधिक हो जाती है। ऐसे में उनके लिए जेल में रहने से लेकर सोने व शौचालय तक की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
बंदियों को न तो समय पर नाश्ता, न भोजन उपलब्ध कराया जाता है। मेनू के अनुसार भोजन तो आकाश में तारे तोङने के समान है। सबूत के तौर पर बंदियों ने साथ लायी जेल की रोटी को दिखाया। माननीय न्यायाधीश ने इस मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity