लाॅकडाउन में रेलवे देगी यह बड़ी राहत, बुकिंग के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
कोराना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की कमी ना हो, इसके लिए पूर्व मध्य रेल ने लोगों को बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में रविवार को पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल ने दैनिक आवश्यक वस्तुओ ;जैसे खाने की वस्तुएं फल, सब्जियां, दवा, स्वास्थ्य प्रोडक्ट, स्वास्थ्य उपकरण, मास्क, सैनिटाइजर, नमक, चीनी, तेल इत्यादिद्ध का परिवहन रेल द्वरा किये जाने हेतु स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया है। स्पेशल पार्सल ट्रेन मांग के आधार पर चलाई जाएगी। वर्तमान में पूर्व मध्य रेल आवश्यक वस्तुओं यथा कोयला, खाद्यान्न, नमक, खाद, प्याज, आलू इत्यादि का परिवहन माल गाडियों द्वारा प्रतिदिन कर रहा है। इसके अलावा छोटी मात्रा में आवश्यक वस्तुओ के परिवहन रेल द्व़ारा किये जाने हेतु स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
इस विशेष सेवा की मुख्य बातें निम्नलिखित है:
1. स्पेशल पार्सल ट्रेन की न्यूनतम लगाये जाने वाली पार्सलवैन की संख्या मांग पर आधारित है। हलांकि, मांग 05 पार्सल वैन से कम होने पर यह सेवा नही चलाई जा सकेगी।
2. गन्तव्य स्टेशन का निर्धारण मांग के आधार पर किया जायेगा।
3. इसकी बुकिंग प्वाइन्ट-टू-प्वाइन्ट होगी एवं कोई भी लोडिंग अथवा अनलोडिेग का कार्य रास्ते में नहीं किया जा सकेगा।
4. चूंकि आवश्यक वस्तुओं को लाॅकडाउन में छूट प्रदान की गई है, अतः इनकी बुकिंग एवं परिवहन रेल से किया जा सकेगा।
5. ग्राहक को माल नजदीकी पार्सल कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा जहां मांग दर्ज की गई हो।
ये सेवाएं तभी लागू होगी जब स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाये जाने हेतु मांग दर्ज की गई हो। पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन सामान्यतः 15 पार्सल वैन ; प्रत्येक पार्सल वैन की लोडिंग क्षमता 23 ट्रेनद्ध से चलाई जाती है। सभी इच्छुक पार्टियां अपने नजदीकी पार्सल कार्यालय अथवा मंडल कार्यालय से सम्पर्क कर सकती है।
आवश्यकतानुसार इस सेवा के लिए इच्छुक समूह, ग्राहक, स्वंयसेवी संस्थाएं व ई-कामर्स कम्पनियां भी नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकती है: