नई दिल्ली : कोरोनावायरस को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। 22 व 24 मार्च को प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित किया। पूरे देश में लॉकडाउन है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और स्वास्थ्य मंत्री की बैठक हुई। इसके बाद मंत्रियों का समूह (जीओएम) की बैठक हुई। बैठक के बाद सीडीएस जनरल विपिन रावत, सीआरपीएफ व बीएसएफ के निदेशक भी वहां पहुंचे। देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरानावायरस को लेकर बनाए गए वाररूम में स्थिति की समीक्षा के लिए वहां पहुंचने की सूचना है।
लॉकडाउन घोषित होने के बाद भी जनता द्वारा अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण सरकार चिंतित है। लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने के लिए सरकार तैयारी कर रही है। सूत्रों की मानें, तो लॉकडाउन को असरदार बनाने के लिए अर्धसैनिक बलों व सेना को भी उतारा जा सकता है।
इस बीच प्रधानमंत्री ने काशी की जनता से संवाद करते हुए देश से लॉकडाउन को सफल बनाने का पुन: आह्वान किया। इसको लेकर इस काम में आने वाली व्यावहारिक कठिनाईयों की चर्चा की।