कौशल विकास योजना के माध्यम से देश के करोड़ों युवा को मिला रोजगार – पप्पू वर्मा
पटना : देश में कौशल विकास योजना के माध्यम से देश करोड़ों युवाओं का सपने साकार हो रहे हैं। पटना विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि युवा कौशल विकास योजना के माध्यम से देश के अनेकों युवाओं ने अपने हुनर के माध्यम से देश के विकास में अपनी उपयोगिता को सिद्ध किया है।
पप्पू वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा देश में आजीविका मिशन, स्किल इंडिया, प्रधानमंत्री कौशल विकास जैसी योजनाओं का सफल संचालन किया गया है। जिससे हर युवा को रोजगार से जोड़ने का सपना तेजी से साकार हुआ। देश-प्रदेश के सभी युवाओं ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने अंदर छिपे कौशल को सही दिशा देकर देश और प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया है।
वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाए गए इस योजना से देश के हर युवा अपने पैरों पर खड़ा होकर गर्व महसूस कर रहा है। आज भारत के अनेक क्षेत्रों में हुनरमंद युवा की जरूरत है। समय के मांग के अनुसार युवाओं के दक्षता और कुशलता को भारत सरकार द्वारा रोजगार के अवसर के रूप में बदल कर उनमें आत्मविश्वास जगा कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रत्यक्ष रूप से सुनिश्चित किया है।