गया : गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नक्सलियों की बड़ी योजना को विफल करते हुए चार सिलेंडर बम को डिफ्यूज कर दिया। ये सभी बम झाड़ियों में छिपाकर रखे गए थे। वहां मनरेगा के तहत पौधरोपण का कार्य किया जा रहा था। झाड़ियों की साफ—सफाई के दौरान मजदूरों ने वहां चार सिलेंडर पड़े हुए देखे। वे सभी तार और बैट्री द्वार जोड़े हुए थे। शंका होने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने गया से एसएसबी के दस्ते को बुलवाया जिसने चारों सिलेंडर बमों को निष्क्रिय कर दिया। झारखंड में पुलिस द्वारा नक्सलियों की कमर तोड़ दिये जाने के बाद से माओवादी बिहार में कोई बड़ी कार्रवाई करने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर उनके द्वारा इन सिलेंडर बमों को वहां प्लांट करने की आशंका जताई जा रही है।