कपड़ा-कॉस्मेटिक व फुटवियर दुकानदारों का भड़का गुस्सा, हेमंत सरकार के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन

0

रांची : झारखंड सरकार ने अनलॉक-1 को लेकर अपना दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। राज्य सरकार से द्वारा एक जून से 30 जून तक के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को राज्य सरकार द्वारा कुछ तोड़ जोड़ कर स्वीकृति दे दी गई है। मालूम हो कि देश 1 जून से लॉकडाउन से बाहर निकल रहा है। अब अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार झारखंड सरकार ने उद्योग-व्यापार और बाजार को छूट देनी शुरू कर दी है। लेकिन सरकार कपड़ा, सैलून और फुटवियर दुकानों को छूट से  बाहर कर दिया गया है। जिसके बाद इसको लेकर कपड़ा, कॉस्मेटिक और फुटवियर दुकानदारों द्वारा विरोध शुरू कर दिया है।

धनबाद से लेकर संताल तक व्यवसायी सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। वहीं धनबाद के हीरापुर हटिया में व्यवसायियों ने रोड जाम कर दिया है। इसके साथ ही झारखंड की उपराजधानी दुमका के व्यवसायी भी सरकार के विरोध में सड़क पर उतर गए हैं।

swatva

दुमका में दुकानदारों ने किया रोड जाम

सरकार द्वारा रेडीमेड और जूता-चप्पल की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं देने के विरोध में शहर के दुकानदारों ने टीन बाजार में दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। दुकानदारों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि जब केंद्र सरकार द्वारा सभी तरह की दुकान खोलने की अनुमति मिल चुकी है तो इन दुकानों को खोलने में क्या दिक्कत है। राज्य सरकार द्वारा जब तक अनुमति नहीं मिलेगी तब तक मार्ग जाम रहेगा। मौके पर पहुंच कर नगर थाना प्रभारी संजय मालवीय द्वारा दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु दुकानदारों द्वारा एसडीओ राकेश कुमार को मौके पर बुलाने की मांग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here