जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी बची, डीएम पर पक्षपात का आरोप

0

नवादा : नवादा जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कराये गये गुप्त मतदान में दोनों की कुर्सी बच गई है। हालांकि जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खेमे ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए बुलाई गई बैठक में भाग नहीं लिया। 25 में से 13 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव में अपनी उपस्थिति दर्ज करा मतदान में भाग लिया जबकि 12 सदस्य अनुपस्थित रहे। इस प्रकार अविश्वास प्रस्ताव के इस मामले का पटाक्षेप हो गया। हालांकि विरोधियों ने समाहर्ता पर पक्षपात का आरोप लगाया है।

समाहरणालय सभागार में समाहर्ता सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार की मौजूदगी में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के बाद गुप्त मतदान कराया गया। मतदान में कुल 13 सदस्यों यथा प्रेमा चौधरी, पिंकी भारती, अशोक यादव, नारायण मोहन स्वामी, धर्मशीला देवी, अंजनी कुमार, अनिता देवी, राजेन्द्र सिंह,रणजीत कुमार, कांति देवी, राजकिशोर प्रसाद, साबो देवी व मंजू देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

swatva

मतदान के तत्काल बाद करायी गयी गिनती में अध्यक्ष के पक्ष में 12 मत पङे जबकि एक मत रद्द घोषित कर दिया गया। इसी प्रकार 12 मत उपाध्यक्ष के पक्ष में व एक विपक्ष में डाले जाने के साथ ही अध्यक्ष पुष्पा देवी व उपाध्यक्ष गीता देवी के विरुद्ध आठ सदस्यों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव रद्द हो गया। समाहर्ता कौशल कुमार ने परिणाम की घोषणा की जिससे उपस्थित सदस्यों में मायूसी छा गयी तथा बगैर नाश्ता किये ही वहां से वे बाहर निकल समाहर्ता पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here