‘राघोपुर में लोजपा द्वारा भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार देना मतलब तेजस्वी का साथ देना’
पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 3 नवंबर को होने हैं। इस चरण में कुल 94 सीटों पर मतदान है जिसमें कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। इस बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बार फिर से खुद को भाजपा का करीबी बताते हुए जदयू पर तंज किया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग का दावा लोजपा करेगी सबसे बेहतरीन प्रदर्शन
जानकारी होकर बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा दावा कर रही है कि इस चुनाव में लोजपा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही हर रोज चिराग पासवान जब जदयू के मुखिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तरह-तरह के आरोप लगाते रहते हैं।
इधर जदयू द्वारा भी चिराग पासवान की पार्टी को वोटकटवा पार्टी कहा जाता रहा है। इसके साथ ही कुछ नेता तो यहां तक बोल दिया कि चिराग पासवान का गठबंधन राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ है। इसी वजह से लोजपा जदयू के खिलाफ अपने उम्मीदवार को खड़ा किया है। जदयू के नेता यह भी कह रहे हैं कि यदि चिराग पासवान का तेजस्वी के साथ गठबंधन नहीं है तो वह राघोपुर में जब बीजेपी का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है तो उसके खिलाफ उम्मीदवार क्यों दिए हैं। उनका नाता लालू परिवार से है चुनाव के बाद चिराग तेजस्वी के साथ मिल जाएंगे।
इसके बाद चिराग पासवान ने फिर से नया दांव खेला है। अब अब चिराग पासवान के लोजपा ने सुबह-सुबह एक नया नारा दिया है। चिराग पासवान का नया नारा है ”नीतीश कुआँ तो तेजस्वी खाई बिहार में लोजपा-भाजपा सरकार बनाई”। इसके साथ ही चिराग ने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं।