कोरोना के चपेट में डिप्टी सीएम और नीतीश कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य, PM के कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल
पटना : पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए VVIP लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है। जांच में दौरान यह पता चला कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और बिहार कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य बिजेंद्र यादव का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। हालांकि, इन दोनों नेताओं में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं दिखे हैं। फिर भी एहतियात के तौर पर इन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार यानी 12 जुलाई को देवघर और पटना में रहेंगे। पटना में प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम शताब्दी स्मृति स्तम्भ का उद्घाटन करेंगे, जिसे बिहार विधानसभा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाया गया है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री विधानसभा संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे। इस संग्रहालय की विभिन्न दीर्घाओं में बिहार में लोकतंत्र के इतिहास और वर्तमान नागरिक संरचना के विकास का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें 250 से ज्यादा लोगों की क्षमता वाला एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी होगा। साथ ही, इस अवसर पर प्रधानमंत्री विधानसभा अतिथि गृह का शिलान्यास करेंगे।