Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विधायक से मिलने के लिए नहीं करना होगा इंतजार, अब यहां बनेगा कार्यालय

पटना : बिहार के विधायकों की पुरानी मांग रही है कि उनको राज्य सरकार के तरफ से जिला में या उनके विधानसभा क्षेत्र में या फिर प्रखंड मुख्यालयों में कार्यालय की व्यवस्था की जाए। क्योंकि, वर्तमान में राज्य सरकार के तरफ से विधायकों के लिए कार्यालय की व्यवस्था कहीं नहीं की गई है। ऐसे में विधायकों की मांग को देखते हुए सोमवार को बिहार विधानसभा में इसको लेकर बड़ा निर्णय लिया गया।

दरअसल, बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन यानी सोमवार को विपक्षी दलों द्वारा अग्निपथ योजना को लेकर जोरदार विरोध किया जा रहा था उसी वक्त बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राज्य के विधायकों के हित में एक ऐलान किया जिसके बाद सभी विधायक अपने स्थान पर जाकर बैठ गए।

कार्य मंत्रणा की बैठक में सहमती

बता दें कि, पिछले कई बार से विधायकों द्वारा उठाई गई मांग की उनको उनके क्षेत्र में एक कार्यालय मिले पर बिहार विधानसभा में कार्य मंत्रणा की बैठक हुई और इस बैठक में यह सहमति बनी कि सभी विधायकों के लिए उनके प्रखंड कार्यालय और जिला समाहरणालय में एक कार्यालय के रूप में कमरा उपलब्ध कराया जाएगा। अब सोमवार को इस बात की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सदन में विधायकों को दी।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के विकास में विधायकों की अहम भूमिका है। विधायक जनता की समस्याओं को आसानी से दूर करें, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। विधायकों के लिए उनके क्षेत्र में और जिले में कार्यालय की व्यवस्था किए जाने से विधायकों में भी काफी खुशी है।

वहीं, इस एलान के उपरांत सदन से बाहर आए कुछ विधायकों ने कहा कि अभी तक विधायकों को कार्यालय की व्यवस्था नहीं की गई थी जिसके कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब प्रखंड कार्यालय और जिला समाहरणालय में कार्यालय के रूप में एक कमरा मिल जाने से क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निपटारा काफी आसान हो जाएगा क्योंकि प्रखंड कार्यालय और समाहरणालय में ही सभी मामलों का निपटारा होता है।