Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीतीश के खिलाफ सड़क पर उतरे चिराग, बिहार बचाओ का दिया नारा,पुलिस ने किया गिरफ्तार

पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एलजेपीआर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को पटना के गांधी मैदान के पास स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमास्थल से राजभवन तक ‘बिहार बचाओ मार्च’ निकाली। इसका नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने खुद किया। इसी बीच विरोध मार्च कर रहा है चिराग पासवान को हड़ताली मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

डाकबंगला चौराहा और आयकर चौराहे के पास पुलिस ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने। इसके बाद हड़ताली मोड़ के पास पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और चिराग को हिरासत में लेकर सचिवालय थाना ले गई।

इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख ने कहा कि वाटर कैनन की गाड़ी कार्यकर्ताओं पर दौड़ाना मेरे बर्दाश्त के बाहर है, एक कार्यकर्ता भी उसके नीचे आ जाता तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेता? उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें थाने में लाकर बिठा दिया है।

जमुई सांसद चिराग पासवान बिहार की राजनीति में काफी सक्रिय हो गए

दरअसल, एनडीए से अलग होने के बाद जमुई सांसद चिराग पासवान बिहार की राजनीति में काफी सक्रिय हो गए हैं।वह बिहार में बढ़ते अपराध और तमाम समस्याओं को लेकर विपक्ष की अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार बचाओ मार्च के जरिए उन्होंने सरकार को जगाने का सोचा है।

चिराग पासवान लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमास्थल से पैदल राजभवन मार्च कर रहे हैं। चिराग ने कहा कि पार्टी के तरफ से राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपा जाएगा। राज्य में उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी देते हुए उनसे अनुरोध किया जायेगा कि वे इस सरकार को अविलंब बर्खास्त करने के लिए केंद्र सरकार के पास अपनी सिफारिश भेजें।राज्य में अपराध की स्थिति चरम पर है। हत्या, लूट, दुष्कर्म और चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।

बता दें कि, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का आरोप है कि राज्य में सत्तारूढ़ नीतीश सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। यह सरकार की नाकामी और प्रदेश में उत्पन्न कुशासन की स्थिति को लेकर वह आज राजभवन मार्च कर रहे हैं।