27 अक्टूबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

प्रथम चरण के मतदान को लेकर प्रचार प्रसार थमा, जुगाड़ में जुटे प्रत्याशी

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है । इसको लेकर 36 घंटे पहले 26 अक्टूबर की शाम 5 बजे से प्रचार-प्रसार बंद हो गया है । प्रचार प्रसार बंद होने के बाद प्रत्याशियों द्वारा जुगाड़ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर मतदाताओं से संपर्क स्थापित किया जा रहा है ।प्रशासन द्वारा कहा गया है कि मतदान से 36 घंटे पहले प्रचार-प्रसार बंद होने के बाद कोई भी प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन देने एवं धमकाने संबंधित जैसे कोई भी कार्य नहीं करेंगे ।अगर ऐसे करते पाए गए तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी । प्रशासन द्वारा ऐसे सभी चीजों पर नजर रखी जा रही है । लेकिन प्रत्याशी अपने स्तर पर अब बूथों को मैनेज करने, प्रत्येक बूथों पर अपने पोलिंग एजेंट बिठाने संबंधी जैसे कई कार्यो को पूरा करने में जुट गए हैं ।प्रशासन द्वारा कहा गया है कि मतदान के दिन प्रत्याशियों को मात्र तीन वाहन चलाने की अनुमति दी गई है । इसके अलावा कोई भी वाहन नहीं चलेंगे ।

प्रशासन ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति मतदान केंद्र पर मतदाताओं को भयभीत करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए वैसे लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। प्रशासन के द्वारा निष्पक्ष मतदान कराने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही है । प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। बेव कॉस्टिंग की व्यवस्था की गई है । इसके अलावा आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं ।

swatva

सभी मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेंगे पारा मिलिट्री के जवान

– असमाजिक तत्वों से कङाई से निपटने के आदेश

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होंगे । 26 अक्टूबर की देर शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का कार्य संपन्न हो गया। इसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर मीडिया को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है । 185 मतदान केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं । 230 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 200 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति की गई है। 12599 व्यक्तियों पर धारा 107 और 116 के तहत कार्रवाई की गई है । उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य हेतु जिले भर में कुल 11212 मतदान कर्मियों को यात्रा भत्ता एवं अंतिम नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान हेतु 247 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है । 822 पीसीसीपी को मतदान हेतु लगाया गया है । जिलाधिकारी ने बताया कि सुपर जोन/ जोनल अधिकारी, थाना स्तर पर गठित टीम क्यू आर टी एवं जिला स्तर पर क्यू आर टी का गठन किया गया है । साथ ही नवादा जिले से सटे अंतर ज़िला एवं अंतर राज्य सीमा को सील कर दिया गया है । ऐसे स्थल को चिन्हित किया जा रहा है । निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा मतदान कर्मी को ठहरने हेतु क्लस्टर केंद्रों को चिन्हित किया गया है । पुलिस पदाधिकारियों को पार्टी टैगिंग कर दिया गया है । हरिश्चंद्र स्टेडियम नवादा एवं संसाधन भवन आईटीआई नवादा में संयुक्त ब्रीफिंग कर लोगों को जानकारी उपलब्ध करा दी गई है ।

उन्होंने बताया कि मतदान की तिथि को ईवीएम विविपैड तकनीकी रूप से देखभाल करने के लिए प्रखंड स्तर पर मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति की गई है ।जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 सूचनाओं के आदान प्रदान करने हेतु टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया । इसके अलावा कंट्रोल रूम में 5 बेसिक फोन लगाए गए हैं । जिस पर लोग अपनी जानकारी दे सकते हैं । किसी भी गड़बड़ी की सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जा सकती है । जिलाधिकारी ने कहा कि गोविंदपुर एवं रजौली विधानसभा में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान का कार्य होगा, जबकि वारसलीगंज, नवादा और हिसुआ विधानसभा में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कार्य पूरा किया जाएगा । मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है । मतदान कर्मियों व मीडिया कर्मियों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा। मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ साथ अन्य लोग मौजूद थे ।

भूमि विवाद को ले महादलित की घर में घुस हत्या

– 04 डिसमिल जमीन को ले वर्षो से चल रहा था विवाद
-फैट- मुक्का व सरिया से प्रहार कर किया गया हत्या

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के चौकिया पंचायत की गया जिला सीमा पर अवस्थित मुरली बाजार में 42 वर्षीय महादलित कारू चौधरी की निर्मम हत्या रविवार की संध्या करीब छह बजे कर दी गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । बताया जाता है कि दशहरा पूजा को ले पत्नी अपने छ बच्चे में चार बच्चे को लेकर नैहर रजौली गई हुई थी। इस दौरान कारू चौधरी शराब पीकर घर में सो रहा था। मृतक की पुत्री राधिका जो घर में उपस्थित थी उनके अनुसार मुरली बाजार के तीन, भोला डीह के एक व्यक्ति ने मिलकर फैट मुक्का और सरिया से प्रहार कर सोए अवस्था में हत्या कर दी।सूचना के बाद थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा पुलिस बल के सहयोग से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा मंगलवार की सुबह भेजा । मृतक कारू चौधरी की पत्नी कालो देवी के अनुसार घटना के दिन सभी परिवार रजौली निमंत्रण में गए हुए थे। इसी का फायदा आरोपितों ने उठाया है। बताया जाता है कि तीस वर्ष पूर्व कारू चौधरी के पिता हीरा चौधरी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर शव को बोरा में रखकर उनके दरवाजे पर लाकर रख दिया था। 04 डिसमिल जमीन को लेकर तीस वर्षों के अंदर पिता-पुत्र दोनों कि हत्या हो चुकी है।

इसके पीछे साजिश करने वाले हत्या करने वाले दोनों सिरदला पुलिस की पकङ से कोसों दूर है। हत्या कि गुत्थी सुलझने से पूर्व ही केश को क्लोज कर दिया जाता है। यही कारण है पूर्व में हीरा चौधरी की हत्या के आरोपितों को न तो पुलिस ढूंढ़ पाई है और न उन्हें न्यायालय में पेश किया जा सका। थानाध्यक्ष के अनुसार मृतक के शरीर पर मारपीट करने का निशान पाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के मामले से पर्दा उठ पाएगा। दस वर्षीय बच्ची के बयान को पुलिस नहीं मानती है।

घर का एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था कारू चौधरी :-

मुरली बाजार निवासी कारू चौधरी घर के एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था। इनके पीछे पांच पुत्री , एक पुत्र एवम् पत्नी के साथ एक वृद्ध माता है। इनके मरने के बाद सभी परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होना लाजमी है। मृतक बाजार की मूल निवासी है। जिनके पूर्वजों ने काफी जमीन छोड़ गए थे। ताड़ी बेचकर अपने स्वजनों का पालन करते थे। पूर्व में जमीन कि बिक्री नहीं करने पर पूंजीपतियों के इशारे पर स्थानीय दबंगो के द्वारा प्रताङित किया जाता था।

सूत्रों के अनुसार बधार के जोत अवाद की जमीन तो बेच दिया था। लेकिन घर के पास रहे रैयती जमीन एवम् कुछ बिहार सरकार बंदोबस्ती भूमि को कारू चौधरी के द्वारा नहीं बेचा गया था। जिसके बाद सड़क के किनारे 04 डिसमिल जमीन को लेकर अक्सर विवाद चल रहा था। अवैध कब्जा को ले कई बार थाना में भी मामला जनता दरबार के माध्यम से सुलझाया गया था।

बावजूद उक्त जमीन को लेकर अक्सर विवाद हो रहा था। थानाध्यक्ष के अनुसार घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की खोजबीन शुरू कर दिया गया है। स्थानीय बुद्धिजीवी मो सेराज उद्दीन, ग्रामीण चिकित्सक महेश चौधरी, विकास मित्र सीद्देश्वर मांझी, सरपंच दशरथ मांझी समेत दर्जनों बुद्धिजीवियों ने प्रशासन से हत्यारा के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बाइक के आमने सामने टक्कर में एक की मौत , तीन जख्मी

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के काशीचक – बिरनामा पथ पर भौआर गांव के समीप दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई । जिसमें उसपर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार बौरी ग्रामीण नागेश्वर रविदास का पुत्र रौशन कुमार अपने तीन साथियों के बिरनामा गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित मेला देखने गया था । वहां से लौटने के क्रम में भौआर गांव के पास बाइक दुर्घटना में रौशन कुमार (16) की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि अन्य तीन घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही काशीचक थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर घायलों को इलाज हेतु पीएचसी बौरी में भर्ती कराया व शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर भेज दिया ।

इस बावत थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि सड़क पर पड़े तीनों जख्मी युवकों को इलाज हेतु पीएचसी बौरी में दाखिल कराया गया है । उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है । घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी, कांग्रेस प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ मंनटन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णनंदन सिंह , दीपक कुमार रिंकू , अरुण सिंह ,सकलदेव सिंह ,पप्पू सिंह, पूर्व मुखिया रामसकल सिंह आदि ने मृतक के परिजनों से मिलकर ढाढस बँधाया और दुख की घड़ी में धीरज से काम लेने की बात कही । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कृष्णनंदन सिंह  ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये उपलब्ध कराया । वहीं पारिवारिक लाभ योजना की राशि दिलवाने की बात कही । परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया ।

हत्या मामले में तीन लोगों के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित चौकिया पंचायत की मुरली बाजार में सोमवार की संध्या महादलित कारू चौधरी की हत्या मामले में त्वरित कार्रवाई कर तीन लोगों के विरूद्ध सिरदला थाना कांड संख्या 445/020 दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की बहन बसंती देवी के बयान पर मंगलवार को भोलाडीह निवासी रामवतार यादव, मुरली निवासी मो महमूद अंसारी उर्फ लखपति व मुरली से सटे फतेहपुर थाना क्षेत्र के घुटकुआं निवासी टून्नु पण्डित के विरूद्ध आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
घटना के समय मौजूद स्वजनों के अलावा 8 वर्षीय बच्ची काफी भयभीत है। प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है। घटना को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने भी थानाध्यक्ष से आवश्यक जानकारी ली है।

80 लीटर महुआ शराब बरामद, कारोबारी फरार

नवादा : बिहार विधान सभा चुनाव को ले सिरदला’ गया सीमा पर मुरली मोड़ पर बनाये गये चेकपोस्ट पर जांच के क्रम में 80 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया। इस क्रम में धंधेबाज फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

ए एस अाई प्रकाश उरांव ने बताया कि सोमवार की देर संध्या करीब नौ बजे जांच के क्रम में एक लाल रंग का स्पलेंडर बाइक नंबर बी आर 2के/0844 पर 80 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया । इस दौरान शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर चकमा देकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात तस्कर के विरूद्ध थाना कांड संख्या 443/020 दर्ज किया गया है।

मतदान अधिकारियों को किया संयुक्त संबोधन

नवादा : मंगलवार को नगर भवन, नवादा में माननीय सामान्य प्रेक्षक श्री जी.बी. पाटिल 237-नवादा, 239-वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र तथा सामान्य प्रेक्षक श्री जी.पी. त्रिपाठी 236-हिसुआ, 238-गोविन्दपुर विधान सभा क्षेत्र की अध्यक्षता में माइक्रो ऑब्जर्बर के साथ संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गयी। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर दिनांक 28.10.2020 को जिला के सभी पांचों विधान सभा क्षेत्र में मतदान सम्पन्न किये जायेंगे। मतदान निष्पक्ष, स्वच्छ एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से उन्होंने सभी माइक्रो ऑब्जर्बर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कोविड गाइड लाइन के दिषा निर्देश का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया गया। थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क का उपयोग, सेनिटाइजर, ग्लब्स, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग संतोष झा, वरीय उप समाहर्त्ता नवादा अमु अमला के साथ-साथ अन्य पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

शराब ठिकानों पर छापेमारी, एक भट्ठी ध्वस्त

– 1600 किलो जावा महुआ किया गया नष्ट
– 103 लीटर महुआ शराब बरामद

नवादा : उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उत्पाद पुलिस की कारवाई से धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।  मंगलवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के मूसन बिगहा गांव स्थित नदी किनारे शराब ठिकानों पर छापेमारी की। इस क्रम में एक शराब भट्ठी को ध्व्सत कर दिया।

पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह मूसन बिगहा गांव स्थित नदी किनारे छापेमारी की गई। इसी क्रम में प्लास्टिक के ड्राम में बालू के अंदर गाड़कर रखे गए 1600 किलो जावा महुआ को निकालकर नष्ट कर दिया गया। साथ ही 103 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। और एक शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने में सफल रहा। धंधेबाज का पता लगाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। छापेमारी टीम में उत्पाद व सैप जवान शामिल थे।

79 लीटर महुआ शराब बरामद

नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद के नेतृत्व में सोमवार को रजौली थाना के बलिया गांव में शराब ठिकानों पर छापेमारी की। साथ ही एक शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। जमीन के अंदर प्लास्टिक के ड्राम में गाड्कर रखे गए 500 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। और 79 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। छापेमारी टीम में उत्पाद व सैप जवान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here