पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं। बिहार में दूसरे चरण में कुल 54.44 % मतदान हुए हैं। वहीं दूसरे चरण के मतदान के बाद सभी दलों के प्रमुख नेता तीसरे और आखिरी चरण के लिए प्रचार प्रसार के कार्यों में लग गए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होने हैं।
वहीं तीसरे चरण के मतदान से पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री मोदी और विपक्ष पर ईवीएम को लेकर दिया गया बयान इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में है ।
दरअसल, बिहार के अररिया में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ईवीएम को लेकर कहा था कि ईवीएम ईवीएम नहीं है बल्कि एमवीएम( मोदी वोटिंग मशीन )है। बिहार के युवाओं के दिल में गुस्सा है। फिर चाहे तो ईवीएम हो या एमवीएम हो, गठबंधन जीतने जा रहा है।
वहीं आज तीसरे चरण के प्रचार प्रसार में लगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि “जंगल राज के राजकुमार बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता थे, फिर भी उन्होंने एक बार भी विधानसभा में भाग नहीं लिया। वह लोगों को धोखा दे रहे हैं। इसलिए उन्हें आराम करने दे और नीतीश को फिर से मौका दे ।