भाजपा के लिए प्रचार करेंगी पहलवान बबीता फोगट

0

पटना : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। तारीखों की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दलों द्वारा जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। हालांकि इस बार बड़े आयोजनों को परमिशन नहीं है । इसलिए बड़े आयोजन नहीं किया जा रहे हैं। हालांकि प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान शुरू हो चुका है। इस बीच अब बीजेपी द्वारा बबीता फोगट को चुनाव प्रचार करने के लिए बिहार भेजा जा रहा है।

जानकारी हो कि बबीता फोगट महिला पहलवान हैं। उन्होंने 2012 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में 51 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में 2014 और 2018 में गोल्ड, 2010 में सिल्वर मेडल जीता था। 2013 एशियन चैंपियनशिप में बबीता के नाम ब्रॉन्ज मेडल दर्ज है। कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में बबीता 2009 और 2011 में गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

swatva

अब पहलवान बबीता फोगट ने हरियाणा खेल विभाग के उप निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ऐसा बड़ोदरा उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए किया है, क्योंकि बबीता सरकारी पद पर रहकर बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार नहीं कर सकती थी। जिस वजह से उन्होंने राजनीति में सक्रिय हिस्सा लेने और बीजेपी का प्रचार करने के लिए इस्तीफा दिया है।

मालूम हो कि पहलवान बबीता फोगाट और कबड्डी खिलाड़ी कविता देवी को इसी साल 30 जुलाई को खेल विभाग में उप निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था। 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों की विजेता, बबीता ने दादरी सीट से बीजेपी के टिकट पर 2019 विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वो हार गई थीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here