बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी लड़ सकती हैं बाढ़ से चुनाव
पटना : महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा के साथ ही धीरे धीरे प्रत्याशियों को सिंबल देने का काम जारी है। हालांकि कुछ पार्टियों द्वारा अभी तक सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं हुआ है लेकिन प्रत्याशियों को सिंबल देने का काम जारी है।
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व महागठबंधन द्वारा सीट बंटवारे की घोषणा कर दी गई। इस बंटवारे में कांग्रेस को 70 विधानसभा और एक लोकसभा सीट दी गई है। अब इन 70 सीटों में से कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को सिंबल देने का काम शुरू हो चुका है। इसके साथ ही महागठबंधन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस द्वारा सिंबल देने का काम किया जा रहा है।
जानकारी हो कि कांग्रेस द्वारा आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक से जो बात निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक बाढ़ विधानसभा में कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी। इस सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद का चुनाव लड़ने वाली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ सकती है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी की बात राजद और कांग्रेस के नेताओं से हो चुकी है बस औपचारिकता पूरी करने बाकी रह गई है।
मालूम हो कि इससे पहले राजद द्वारा मखदुमपुर, बेलहर झाझा, मोकामा, जमुई, नोखा ,नवीनगर , बेला ,रामगढ़ जहानाबाद,नवादा इन विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार को सिंबल दिया जा चुका है। वहीं जिन नेताओं को सिंबल दिया गया है उन्हें जल्द से जल्द नामांकन करवाने की तैयारी करने को कहा गया है। सिंबल लेकर जाने वाले उम्मीदवार अपने क्षेत्र में जाकर तैयारी में जुटेंगे।