हरिवंश का बड़प्पन, सांसद हुए अप्पन सुबह की चाय ने घोली मिठास

0
निलंबित सांसदों को चाय पिलाते उपसभापति, तस्वीर साभार- ANI

 

Pic Credit -ANI

swatva

नई दिल्ली : राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है, दरअसल रविवार को कृषि विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने सदन में जमकर गुंडागर्दी कि, उपसभापति का माइक तोड़ दिया, रूल बुक फाड़ और मार्शल पर मुक्कों से हमला किया। इसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत 8 सांसदों को संस्पेंड कर दिया।

मालूम हो कि जिसके बाद राज्यसभा के 8 निलंबित सांसद सोमवार से ही संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दे रहे हैं। रात भर यह सांसद वहीं धरना देते रहे।

अब मंगलवार को सुबह राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश निलंबित सांसदों के लिए स्वयं चाय लेकर पहुंचे और सांसदों को चाय परोसी।

यह भी संयोग है कि जिन उपसभापति हरिवंश के आसन तक पहुंचने पर माइक तोड़ने के प्रयास के कारण इन सांसदों को निलंबित किया गया है, वही हरिवंश सांसदों को सुबह की चाय परोस रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here