Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Swatva गोपालगंज बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस: जेपी यादव के वकील के घर पर फायरिंग

गोपालगंज : गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर केस के जेपी यादव के वकील के घर पर अपराधियों ने हमला किया है। घर पर अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। यह घटना नगर थाना से महज 150 मीटर दूरी पर पुरानी चौक के पास हुई है।

वकील रामनाथ साहू ने बताया कि हथुआ में हुए ट्रिपल मर्डर केस में वह पीड़ित जेपी यादव की तरफ से अधिवक्ता हैं। इस मामले में जेडीयू के विधायक पप्पू पांडेय, इनके बड़े भाई सतीश पांडेय, भतीजा जिला पार्षद अध्यक्ष मुकेश पांडेय समेत चार लोग नामजद हैं। वकील ने आरोपितों की जमानत का कोर्ट में विरोध करने की बात बतायी। इसलिए ही उनके घर पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई है, ताकि इस केस से अधिवक्ता खुद अलग हो जाए।हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी पहुंचे। घटनास्थल से पांच खोखा मिला है।

क्या था मामला 

मालूम हो कि गोपालगंज के रूपनचक गांव में 24 जून को आरजेडी नेता जेपी यादव के परिवार में ट्रिपल मर्डर हुआ था।इस घटना में जेपी यादव के पिता, भाई और मां की मौत हो गई थी। जबकि गोली से घायल आरजेडी नेता जेपी यादव को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां बाद में वह ठीक हो गए। जेपी ने जेडीयू विधायक, उनके भाई सतीश पांडेय और भतीजे मुकेश पांडेय और रिश्तेदार बटेश्वर पांडेय पर केस दर्ज कराया था।