Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

सासाराम : बिहार के शिक्षा जगत में तेजी से उभर रहे गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के तत्वावधान में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आज सूचना तकनीक विभाग द्वारा एक संगोष्ठी का ऑनलाइन आयोजन कराया गया ।

कुलाधिपति और कुलपति ने संयुक्त रूप से किया संगोष्ठी का उद्घाटन

इस संगोष्ठी का उद्घाटन संस्थान के कुलाधिपति सांसद गोपाल नारायण सिंह एवं कुलपति डॉ प्रोफेसर एम एल वर्म ने संयुक्त रूप से किया ।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संपन्न इस संगोष्ठी में देश के कोने – कोने से लगभग एक सौ शिक्षक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि साइबर दुनिया में सूचना सुरक्षा की चुनौतियां विषय पर आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी में सूचना तकनीकी विशेषज्ञ प्रोफेसर सुनील कुमार पांडेय, निदेशक आईटीआईटीएस गाजियाबाद, एच एस मेहंदी ,संयुक्त निदेशक आईटी मंत्रालय भारत सरकार एवं एचडी कोस्टा सीईओ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सिस्टम ने साइबर दुनिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे साइबर अपराध, डिजिटल फूट प्रिंटिंग, डिजिटल डिवाइड ,सुरक्षित डाटा अंतरण, सुरक्षित नेटवर्क, साइबर ठगी ,डार्क वेब, क्लाउड कंप्यूटिंग, हेस्टैग प्रयोग मामले आदि की सुरक्षित प्रयोग को लेकर जागरूक करने के उपाय पर विस्तृत प्रकाश डाला।

शिक्षक प्रतिभागियों के संदेह को किया गया दूर

इस दौरान विशेषज्ञों ने देश के विभिन्न भागों से जुड़े शिक्षक प्रतिभागियों के संदेह को भी दूर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के सचिव गोविंद नारायण सिंह ने की जबकि अतिथियों का ऑनलाइन स्वागत एफ एम एस डीन प्रोफेसर आलोक कुमार ने की कार्यक्रम के संयोजक एवं सूचना तकनीक के विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक श्रीवास्तव ने संगोष्ठी का विषय प्रवेश किया ।

जबकि धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ आर एस जायसवाल ने की। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, कार्यक्रम समन्वयक अमन रौठ एवं विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे।