इटाढ़ी मे चौथे चरण के लिए दूसरे दिन 384 ने कटाई एनआर, 25 सितंबर से नामांकन

चुनाव को लेकर कर्मियो के साथ बैठक करते इटाढ़ी बीडीओ

-सबसे अधिक वार्ड सदस्य के लिए 242 फार्म की हुई बिक्री
– 15 पंचायतों के लिए 25 से होगा नामांकन ,वोटिंग के लिए बनाए गए 221 बूथ

बक्सर : इस बार का पंचायत चुनाव में काफी गहमा गहमी रहने वाला है।इस चुनाव में अधिकाधिक अभ्यर्थियों के ताल ठोकने की प्रबल सम्भावना नजर आ रही है। ऐसा अनुमान नाजीर रसीद कटाने वाले अभ्यर्थियों की भारी भीड़ को देखकर लगायी जा रही है। बीपीआरओ हेमन्त कुमार चौबे ने इस बात की तस्दीक करते हुए बताया, कि सरपंच व वार्ड सदस्यों के अभ्यर्थियों की संख्या में इस बार  काफी इजाफा देखा जा रहा है। पहले दिन नाजीर रसीद के सेंचुरी पार करने के बाद दूसरे दिन  सेंचुरी को चौका  लगाने के करीब रहा। दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 384 उम्मीदवारो ने नाजीर रसीद कटाई। जिसमें सबसे अधिक 242  रसीद वार्ड सदस्य के लिए कटाई गई। वहीं दूसरे नम्बर पर सरपंच के लिए 33 अभ्यर्थियों ने नाजीर रसीद कटाई। मुखिया के लिए 31, बीडीसी के लिए 24 तथा पंच पद के लिए 54 अभ्यर्थियों ने रसीद कटा कर नामांकन पत्र खरीदे। आपको बता दें कि यहां पर चौथे चरण में पंचायत चुनाव होना है। जिसके लिए 25 सितम्बर से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जाएगा।

swatva

-इटाढ़ी में 100 अति संवेदनशील और 64 संवेदनशील बूथ हुए घोषित

इटाढ़ी प्रखण्ड में चौथे चरण में चुनाव होना है। जिसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। प्रखण्ड में 15 पंचायतों के लिए कुल 221 बूथ बनाये गए हैं। जिनमे 213 नियमित व 8 अतिरिक्त बूथ है। इनमें से 100 अतिसंवेदनशील व 64 सम्वेदनशील बूथ घोषित किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमर कुमार ने बताया कि 25 सितम्बर से पदवार आईटी भवन में नामांकन पत्र दाखिल कराया जाएगा। नामांकन को लेकर बीडीओ अमर कुमार ने भी कमर कस ली है। उनके द्वारा सभी प्रकोष्ठों का गठन कर लिया गया है ।सभी प्रकोष्ठ की बैठक बुलाकर नामांकन सहित आदर्श आचार संहिता व चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिया।सथ ही बताया, कि सभी बारीकियों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

इटाढ़ी  (बक्सर) से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here