बक्सर : डुमरांव में वगैर अनुमति प्रचार के अंतिमदिन बाइक जुलूस निकालने वाले लाखनडिहरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुशील कुमार के खिलाफ पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने सीओ की मौजूदगी में 11 बाइक बरामद किया है। डुमरांव प्रखंड में बुधवार को चुनाव प्रचार का अंतिमदिन था। प्रशासन क्षेत्र में पूरी चौकसी बरत रही थी। इसबीच नोडल पदाधिकारी सह सीओ सुनील कुमार वर्मा को सूचना मिली कि लाखनडिहरा के मुखिया प्रत्याशी सुशील कुमार ने बाइक जुलूस निकाला है।
इस सूचना पर सीओ पुलिस के साथ डुमरांव-बिक्रमगंज एन.एच.120 पर पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे। सीओ ने पाया कि बाइक जुलूस में शामिल लोग मुखिया प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।सीओ ने अनुमति पत्र मांगा,तो प्रत्याशी ने कोई कागजात नहीं दिखाया।पुलिस की कार्रवाई शुरू होते ही जुलूस में भगदड मच गयी। कुछ बाइक सवार भाग निकलने में सफल रहे।जबकि पुलिस के सहयोग से सीओ ने ग्यारह बाइक को जब्त कर लिया है।जब्त बाइक को थाना में रखा गया है। सीओ के लिखित बयान पर पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मुखिया प्रत्याशी पर नामजद एफआईआर दर्ज किया है।