तीन दिवसीय सत्याग्रह की शुरुआत

0

छपरा : आम आदमी पार्टी की छपरा इकाई ने जनहित की मांगों को लेकर गुरुवार को तीन दिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम की शुरुआत की। पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह उर्फ मुन्नी जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने इससे पहले जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार, निजी स्कूलों की मनमानी फीस पर लगाम, दिल्ली सरकार की तर्ज पर हर ग्राम में क्लीनिक की स्थापना, शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई, किसानों की फसल बीमा की तारीख आगे बढ़ाने, नल—जल योजना की गड़बड़ी की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई तथा बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत आदि की मांग रखी गई। इस अवसर पर सचिव रंजीत सिंह, प्रवक्ता प्रमोद सिंह, पूर्व प्राचार्य राजवंशी सिंह, रंजीत यादव, वीरेंद्र राय, पूर्व सैनिक अरुण कुमार, रणवीर चौबे, दरियापुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम ठाकुर, सूरज शाह, राजीव कुमार सिंह, अधिवक्ता प्रेम प्रताप सिंह, भोला मिश्रा, आशीष कुमार यादव, रंजन यादव, शंकर प्रसाद, जगन्नाथ तिवारी, गौतम मिश्र, महेश्वर पांडे इत्यादि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here