दरभंगा एम्स एवं मुजफ्फरपुर के सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के कार्य को 30 जून तक पूरा करने का निर्देश
पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने दरभंगा एम्स और सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर के निर्माण कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक किया। इस बैठक के माध्यम से वह अभी तक के किए गए कार्य प्रगति से अवगत हुए। इस बैठक में दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर भी उपस्थित थे।
दरभंगा एम्स निर्माण संबंधित प्रगति से हुए अवगत
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि दरभंगा एम्स का प्राइमरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो चुका है।यह एम्स 750 बेड का होगा। इस पर 1361 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।यह अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से यह लैस होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के शुरू हो जाने से उत्तर बिहार के बड़ी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।
30 जून तक दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को पूरा करने का दिया निर्देश
चौबे ने बताया कि इस अस्पताल के निर्माण एजेंसी हाइट्स के पदाधिकारी को 30 जून तक दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को तैयार करने का निर्देश दिया है। इन दोनों अस्पतालों में ओपीडी की व्यवस्था मई तक शुरू करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन कोविड-19 की वजह से इसमें विलंब हुआ है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के कार्य प्रगति से अवगत कराया जाएगा। इसमें किसी तरह की ढिलाई न हो। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखना होगा। सभी तैयारियों को मूर्त रूप तय समय में करने को कहा गया। ताकि आउटडोर खासकर कार्डिक एवं न्यूरो की ओपीडी शुरू हो सके।
केंद्र एवं राज्य सरकारों के अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर सभी सुविधाएं कराएं उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बताया कि केंद्र सरकार जनता को बेहतर, आधुनिक एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाओं देने के लिए कटिबद्ध है। बिहार में दूसरे एम्स के साथ कई शहरों में सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों का निर्माण हो रहा है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। अतिरिक्त एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में तब्दील किया जा रहा है। जो 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया है उसमें स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत बनाने की व्यवस्था की गई है। हर जिले में महामारी से निपटने के लिए अस्पताल होगा। आधुनिक प्रयोगशाला की भी व्यवस्था प्रखंड स्तर पर तैयार की जाएगी जाएगी।
बीमार लोगों को नहीं करना होगा बड़े शहरों की ओर रुख
बैठक में उपस्थित दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि उत्तर बिहार के प्रमुख शहरों में दरभंगा शामिल है। यहां एम्स एवं सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल हो जाने से लोगों को पटना एवं अन्य शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। मौजूदा समय में गंभीर बीमारियों के लिए उत्तर बिहार के लोगों को दूसरे शहरों की ओर रुख करना पड़ता है। जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। यहां पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं होने से इलाज के लिए दूसरे शहरों की ओर रुख करने की संख्या में कमी आएगी।