बक्सर में कोरोना दो सौ के पार,एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा पिछले चौबीस घंटे में 36 केश
बक्सर : जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या दो सौ के आंकड़े को पार कर गई है। 18 तारीख अर्थात एक दिन पहले कुल मरीजों की संख्या 171 थी। जो आज 20 जून को बढ़कर 201 पहुंच गई है।हालांकि सक्रिय रोगियों की संख्या 58 है।हालांकि बक्सर के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि अब तक 143 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट गये है।लेकिन इस सप्ताह बक्सर में कोरोना वायरस जो आंकड़े सामने आएं हैं। वह बेहद चौंकाने वाले हैं।
पिछले 4 दिनों में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज
मालूम हो कि आज से तीन दिन पहले मंगलवार 16 जून को कोरोना 2 मामले सामने आए जबकि 17 जून को 4 केस मिले। अगले दिन 18 तारीख को 10 केस सामने आए। जिनमें तीन बीएमपी के सिपाही थे।जबकि लेकिन 19 जून को जो आंकड़ा सामने आया। बेहद चौंकाने वाला रहा। अकेले चक्की प्रखंड में 29 केस सामने आए हैं। बक्सर में एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। कुल 30 केस सामने आए। अर्थात पिछले चार दिनों में 46 नए मामले सामने आए हैं।
16 अप्रैल को जिले में आया था पहला केस
अगर हम जिले में कोराना पर शुरूआत से नजर डाले तो 16 अप्रैल को दो नए केस नया भोजपुर से सामने आए थे। तब से लेकर अब तक दो माह का समय गुजर चुका है। लेकिन, चार दिनों में 46 मरीज का मिलना किसी चेतावनी से कम नहीं है।होम क्वारेंटाइन के अलावा सब्जी विक्रेता एवं अन्य दुकानदार भी पॉजिटिव आए हैं, जो गंभीर विषय है।
समझदारी का परिचय देते अपनी दायित्वों को समझें
बक्सर डीएम अमन समीर ने जनता से अपील किया है कि कृपया समझदारी का परिचय देते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें। कोरोना का संक्रमण अभी भी जारी है ।एवं अभी तक अच्छी बात यह है कि लोग ठीक हो रहे हैं। इसका यह कतई मतलब नहीं है, कि हम सभी सावधानियों को त्याग कर निश्चिंत हो जाएं। हम सब संक्रमण के बचाव के तरीके को समझते हैं। परन्तु इस पर अमल भी करना होगा। आप सभी से अनुरोध है कि स्थिति की गंभीरता को समझते हुए संयम का परिचय दें।