BPSC 65वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित, मुख्य परीक्षा जून में
पटना : बीपीएससी ने 65वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार की शाम को घोषित कर दी। 65वीं प्रारंभिक परीक्षा में कुल 257247 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें से 6517 उम्मीदवार सफल हुए हैं। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आयोग के वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
प्रारंभिक परीक्षा 15 अक्टूबर 2019 को 35 जिलों में अवस्थित 718 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। पर पटना हाईकोर्ट के आदेश पर बहुदिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 65 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता का पुनर्परीक्षा 17 फरवरी 2020 को आयोजित किया गया था।
15 अक्टूबर 2019 और 17 फरवरी 2020 को आयोजित 65 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कुल 257247 उम्मीदवार शामिल हुए जिसमें से 6517 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए है।
अनारक्षित कोटि ( 01) के अंतर्गत कुल 2797 उम्मीदवार सफल हुए हैं। अनुसूचित जाति कोटि (02) के अंतर्गत कुल 682 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं। अनुसूचित जनजाति कोटि (03) के अंतर्गत कुल 63 उम्मीदवार सफल हुए हैं। अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि (04) में 1140 उम्मीदवार सफल हुए हैं।
पिछड़ा वर्ग कोटि (05) 946 उम्मीदवार, पिछड़ा वर्ग की महिला (06) कोटि में 213, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (07) में 676, दिव्यांगता के आधार पर दिए गए क्षैतिज आरक्षण के अनुसार दृष्टि बाधित 62, मूक बधिर 30, अस्थि बाधित 43, मनोविकार बहुदिव्यांग प्रकृति के 30 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं।
भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के नाती-पोतों, नतिनी -पोती के लिए अनुमान्य 06 रिक्तियों के लिए 77 उम्मीदवार अतिरिक्त रूप से सफल घोषित किए गए हैं।
bpsc 65 th pre result 65 वीं संयुक्त परीक्षा के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन इसी वर्ष जून माह के प्रथम पखवाड़े में आयोजन किए जाने की संभावना है।
कोटि कट ऑफ़
अनारक्षित – 97
अनारक्षित (महिला) – 91
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – 92
आर्थिक रूप से कमजोर (महिला)- 87
अनुसूचित जाति – 89
अनुसूचित जाति (महिला) – 79
अनुसूचित जनजाति – 89
अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 92
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) – 86
पिछड़ा वर्ग – 94
पिछड़ा वर्ग (महिला) – 88
भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के नाती -नातिन- 88
दिव्यांग -VI -82, DD- 81,D MD- 53